Perplexity ने लॉन्च किया Comet AI ब्राउजर; Google को दे रही टक्कर, बिना ऐड के कर सकेंगे ब्राउजिंग, जानें इसके फीचर्स

एआई कंपनी Perplexity ने अपने Comet AI ब्राउजर का एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च कर दिया है. पहले सिर्फ डेस्कटॉप तक सीमित यह ब्राउज़र अब मोबाइल पर भी स्मार्ट और आसान ब्राउजिंग का अनुभव देगा. एआई असिस्टेंट, स्मार्ट समरी, वॉइस मोड और इनबिल्ट ऐड ब्लॉकर जैसे फीचर्स यूजर्स के काम को पहले से कहीं तेज और सरल बना देंगे.

Perplexity AI Browser Comet Image Credit: @AI/Money9live

Perplexity AI Browser Comet: AI कंपनी Perplexity ने एंड्रॉयड फोन के लिए अपना Comet AI ब्राउजर लॉन्च की है. पहले यह ब्राउजर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर के लिए उपलब्ध था. अब फोन पर एआई की मदद से वेब ब्राउजिंग बहुत आसान हो जाएगी. यूजर्स इस ब्राउजर से कई काम खुद ना करके AI से करवा सकते हैं. एंड्रॉयड वर्जन में डेस्कटॉप वाले सभी मुख्य फीचर्स मौजूद हैं. पेज पर एआई असिस्टेंट है, वॉइस मोड है जिससे हाथों का इस्तेमाल किए बिना काम कर सकते हैं. एआई असिस्टेंट उस पेज से जुड़े सवालों के जवाब देता है. सभी ओपन टैब्स का समरी बना देता है.

कोमेट एआई ब्राउजर पर एंड्रॉयड यूजर्स क्या-क्या कर सकते हैं

स्मार्ट समरी बनाना

कोमेट एंड्रॉयड ऐप का सबसे खास फीचर है स्मार्ट समरी. एआई लंबे आर्टिकल या सभी ओपन टैब्स का छोटा और साफ-सुथरा ओवरव्यू बना देता है. इससे पूरा आर्टिकल पढ़े बिना मुख्य बातें तुरंत समझ आ जाती हैं. यह रिपोर्ट पढ़ते समय बहुत काम आता है. रिसर्च करते समय उपयोगी है. लंबे कंटेंट को जल्दी समझने में मदद करता है. कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड पर यह सभी ओपन टैब्स का समरी बना सकता है.

ऐड ब्लॉकर से लैस है ब्राउसर

ब्राउजर में पहले से ऐड ब्लॉकर लगा हुआ है. इससे पेज साफ-सुथरा रहता है. गैरजरूरी ऐड नहीं दिखेगा. इससे पेज तेजी से लोड होते हैं. डेस्कटॉप वर्जन की तरह यहां भी जिन साइट्स पर भरोसा है उन्हें व्हाइटलिस्ट कर सकते हैं.

वॉइस मोड

कोमेट एंड्रॉयड ब्राउजर में वॉइस मोड भी है. टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ बोलकर ब्राउजिंग कर सकते हैं. कोई भी जानकारी मांग सकते हैं.

एआई असिस्टेंट

एंड्रॉयड पर वही एआई असिस्टेंट है जो डेस्कटॉप में है. आप लगातार सवाल पूछ सकते हैं. कोई भी चीज समझ सकते हैं. ब्राउजर के अंदर ही कई टास्क दे सकते हैं.

शामिल होंगे ये फीचर्स

परप्लेक्सिटी ने बताया है कि बहुत जल्द और नई सुविधाएं आने वाली हैं. जैसे कई वेबसाइट्स पर एक साथ सर्च करने वाला कन्वर्सेशनल एजेंट जो काम खुद करेगा. रोज के काम तेज करने के लिए कस्टम शॉर्टकट्स जैसे फीचर्स आने वाले समय में इस ब्राउजर में देखा जा सकता है.

स्मार्ट-ऑटोमेटिक ब्राउजिंग में कॉम्पिटिशन

परप्लेक्सिटी का कोमेट एआई ब्राउजर एंड्रॉयड पर ऐसे समय लॉन्च हुआ है जब लोग मोबाइल पर स्मार्ट और ऑटोमेटेड ब्राउजिंग चाहते हैं. ओपनएआई, ओपेरा और आर्क जैसी कंपनियां अभी मुख्य रूप से डेस्कटॉप पर फोकस कर रही हैं. गूगल का जेमिनी क्रोम में है. परप्लेक्सिटी शुरू से ही मोबाइल को ध्यान में रखकर एआई सेंटर ब्राउजर बना रहा है.