अपने स्‍मार्टफोन में भी लगा सकते हैं थर्मल कैमरा, आंखों से न दिखने वाली चीजें भी करेगा कैप्‍चर; जानें फायदे

थर्मल कैमरा एक ऐसा कैमरा होता है जो गर्मी को पहचान कर उसकी तस्वीर बनाता है. इसे इन्फ्रारेड कैमरा भी कहा जाता है क्योंकि यह इंसानों की आँखों से न दिखने वाली इन्फ्रारेड रेडिएशन को कैप्चर करता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है थर्मल कैमरा और कैसे करता काम. साथ ही इसे हम अपने दैनिक जीवन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है थर्मल कैमरा और कैसे करता है काम Image Credit: IA

What is Thermal Camera: अब तक थर्मल कैमरे सिर्फ बिल्डिंग इंजीनियर, कार मैकेनिक या वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट जैसे प्रोफेशनल्स के लिए ही जरूरी टूल माने जाते थे. लेकिन अब समय बदल गया है. टेक्नोलॉजी के छोटे आकार और सस्ते दामों ने इस कैमरे को आम यूजर्स के लिए भी उपयोगी बना दिया है. ऐसे में आप भी अपने स्मार्टफोन में एक छोटा सा थर्मल कैमरा लगाकर उसे प्रोफेशनल टूल में बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है थर्मल कैमरा और यह कैसे काम करता है.

क्या है थर्मल कैमरा और कैसे करता है काम?

थर्मल कैमरा एक ऐसा कैमरा होता है, जो गर्मी को पहचानकर उसकी तस्वीर बनाता है. इसे इन्फ्रारेड कैमरा भी कहा जाता है क्योंकि यह इंसानों की आंखों से न दिखने वाली इन्फ्रारेड रेडिएशन को कैप्चर करता है.

थर्मल कैमरा कैसे काम करता है?

हर चीज चाहे इंसान हो, दीवार हो या कोई मशीन कुछ न कुछ गर्मी छोड़ती है. थर्मल कैमरा इस गर्मी को कलर मैप की तरह दिखाता है. ज्यादा गर्म चीजें पीली, लाल या सफेद दिखाई देती हैं. कम गर्म चीजें नीली या बैंगनी रंग में नजर आती हैं. ऐसे में इससे आपको तुरंत पता चल जाता है कि कौन-सी चीज ज्यादा गर्म हो रही है. जैसे कि आपका फोन चार्जर ज्यादा गर्म तो नहीं हो रहा, लैपटॉप का कूलिंग सिस्टम सही काम कर रहा है या नहीं, घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कौन-सा बॉक्स—जैसे Wi-Fi मॉडम या टीवी बॉक्स, सबसे ज्यादा गर्म है.

इससे हम पहले से ही सावधान होकर डिवाइस को नुकसान से बचा सकते हैं. यह कैमरा हमें यह भी बताता है कि कौन-सी जगह गर्म है और कौन-सी ठंडी.

घर में कैसे आएगा काम?

थर्मल कैमरा सिर्फ तकनीकी लोगों के लिए नहीं है. आम यूजर्स भी इससे कई काम कर सकते हैं. ऐसे समझें, अगर आपके घर का कोई कमरा हमेशा ठंडा रहता है, तो आप थर्मल कैमरे से दीवार या खिड़की स्कैन करके पता लगा सकते हैं कि ठंडी हवा कहां से आ रही है. इसके अलावा दीवार पर किसी हिस्से में अचानक ठंडा पैच दिखे, तो यह पानी के रिसाव की शुरुआती निशानी हो सकती है. साथ ही इससे आप इंसुलेशन या सीलिंग की कमजोरी का पता पहले ही लगा सकते हैं, ताकि बड़ा नुकसान न हो.

कार और आउटडोर यूज के लिए भी फायदेमंद

अगर आप कार ओनर हैं, तो ड्राइव के बाद बोनट खोलकर कैमरे से इंजन स्कैन करें. कुछ सेकंड में पता चल जाएगा कि कौन-सा पार्ट ज्यादा गर्म है, जैसे रेडिएटर, पाइप या कोई ढीला कनेक्शन. यह तरीका न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि आपको बिना छुए इंजन की समस्या पहचानने में मदद करता है. यहीं नहीं, यह कैमरा पेट लवर्स और एडवेंचर लवर्स के लिए भी काम का है.
रात में झाड़ियों में छिपे पालतू जानवर को ढूंढने में यह मदद करता है. जंगल या कैंपिंग ट्रिप में वाइल्डलाइफ देखने का नया अनुभव देता है. फोटोग्राफर्स के लिए भी यह एक नया क्रिएटिव एंगल खोल देता है. शहर की गर्मी या रात की हलचल को हीट सिग्नेचर के रूप में कैप्चर किया जा सकता है.

कौन कर सकता है यूज?

आजकल के थर्मल कैमरे बेहद छोटे और हल्के होते हैं. ये Android और iPhone दोनों में काम करते हैं. बस कैमरा फोन में लगाएं, उसका ऐप डाउनलोड करें और तुरंत स्कैनिंग शुरू करें. अधिकतर कैमरे हार्ड केस के साथ आते हैं ताकि आप उन्हें बैग या ड्रॉअर में आसानी से रख सकें.

इसे भी पढ़ें- रिटर्न देने में सबके बाप हैं ये 5 Gold & Silver ETFs, एक साल में 2 लाख रुपये को बना दिया 3 लाख पार