Market Outlook 21 Nov: 52 वीक हाई पर निफ्टी, बुल्स का हौसला बुलंद, अब ऑल टाइम हाई पर नजर
निफ्टी 52-वीक हाई पर पहुंच गया है और अब ऑल-टाइम हाई 26,277 ब्रेकआउट के बेहद करीब है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोमेंटम इंडिकेटर्स, मूविंग एवरेज और V-शेप रिकवरी तेजी को और इशारा कर रहे हैं.
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ निफ्टी 52-वीक हाई पर पहुंच गया है. अब इसकी नजर सीधे अपने ऑल-टाइम हाई ब्रेकआउट पर है. घरेलू और ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से इंडेक्स मजबूत बना हुआ है. टेक्निकल चार्ट्स से लेकर मोमेंटम इंडिकेटर्स तक, हर जगह बुल्स का दबदबा साफ दिख रहा है.
26277 पार होते ही खुलेगा नया जोन
HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट नंदिश शाह के मुताबिक, निफ्टी मजबूती के साथ सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 26,100 का पुराना स्विंग हाई अब सपोर्ट बन चुका है. ऊपर की तरफ 26,277 का ऑल-टाइम हाई रेजिस्टेंस है. अगर निफ्टी इस लेवल को मजबूती से तोड़ देता है, तो इंडेक्स ‘ब्लू-स्काई टेरिटरी’ में प्रवेश कर जाएगा, जहां आगे की तेजी के लिए नए दरवाजे खुल सकते हैं.
V-शेप रिकवरी ने बढ़ाया मोमेंटम
Angel One के चीफ टेक्निकल एनालिस्ट ओशो कृष्णन कहते हैं कि बाजार ने जोरदार V-शेप रिकवरी दिखाई, जिसने निफ्टी को रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा दिया. RIL और HDFC Bank जैसे दिग्गज स्टॉक्स की मजबूत चाल ने रैली को सपोर्ट दिया है.
टेक्निकली, 26,100–26,000 का जोन अब मजबूत शॉर्ट-टर्म सपोर्ट है, जबकि 25,800 पोजिशनल सपोर्ट बना रहेगा. वहीं, ऑल-टाइम हाई 26,277 के ऊपर क्लोजिंग मिलते ही 26,500 की ओर तेजी संभव है.
RSI और MACD दे रहे मजबूती का संकेत
SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी का पूरा तकनीकी सेटअप बुल्स के फेवर में है. डेली RSI ने 60 के पास से एक ब्लॉकबस्टर रिबाउंड दिया है, जो RSI रेंज-शिफ्ट रूल्स के हिसाब से क्लासिक बुलिश सिग्नल है. MACD हिस्टोग्राम भी डेली और वीकली दोनों टाइमफ्रेम पर पॉजिटिव हो चुका है. शॉर्ट-टर्म में निफ्टी 26,350 की ओर बढ़ सकता है. नीचे की तरफ 25,900–25,850 का सपोर्ट हर करेक्शन को रोकने का काम करेगा.
26550 का रास्ता खुला
Geojit Financial के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी की तेजी ने 26,130–26,550 की ओर बढ़ने के संकेत दिए हैं. हालांकि, मोमेंटम इंडिकेटर्स अभी पूरी तरह मजबूत नहीं हैं, इसलिए आज की बढ़त सीमित रहने की संभावना है. सपोर्ट 26,028–25,984 के पास मौजूद है.
26500 है अब टारगेट
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक निफ्टी में डेली चार्ट पर इंडेक्स ने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई, जिसके दोनों ओर विक्स मौजूद थीं. यह बताता है कि हल्की वोलैटिलिटी के बावजूद ट्रेंड मजबूती से ऊपर की ओर बना हुआ है. गिरावट पर लगातार खरीदारी और ऊपरी स्तरों पर स्टेबिलिटी दर्शाती है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स में भरोसा कायम है. आगे भी निफ्टी से तेजी जारी रहने की उम्मीद है, जहां नजदीकी लक्ष्य 26,350 और 26,500 दिखते हैं. नीचे की ओर सपोर्ट अब ऊपर खिसककर 26,000 से 26,100 के जोन पर आ गया है, जो किसी भी शॉर्ट-टर्म करेक्शन को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा और पूरे बुलिश स्ट्रक्चर को सुरक्षित रखेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Aramco की सब्सिडियरी के साथ MoU से स्मॉल-कैप स्टॉक में बंपर तेजी, दिग्गज आशीष कचोलिया ने लगाया है पैसा
ACME Solar की बड़ी चाल! गुजरात में 16 MW कमिशन, निवेशकों के रडार पर है शेयर
2026 में 94000 तक जाएगा सेंसेक्स, HSBC का दावा, कम वैल्यूएशन और अर्निंग रिकवरी से ताकत मिलेगी
