Aramco की सब्सिडियरी के साथ MoU से स्मॉल-कैप स्टॉक में बंपर तेजी, दिग्गज आशीष कचोलिया ने लगाया है पैसा

Ashish Kacholia Stock: सितंबर तिमाही के दौरान, आशीष कचोलिया ने मल्टीबैगर स्टॉक मैन इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 2.03 फीसदी से बढ़ाकर 3.04 फीसदी कर ली. हाल ही में खत्म हुई इस अवधि में उनके पास मैन इंडस्ट्रीज के 2,277,029 शेयर थे. कंपनी ने अलग-अलग टाइम फ्रेम में लगातार रिटर्न दिया है.

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल है ये स्टॉक. Image Credit: Money9live

Ashish Kacholia-owned Man Industries: आशीष कचोलिया का स्मॉल-कैप स्टॉक Man Industries गुरुवार 20 नवंबर को सऊदी अरामको की सब्सिडियरी के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन करने के बाद, भारतीय स्टॉक मार्केट में लगभग 6 फीसदी बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. Man Industries के शेयर BSE पर 5.8 फीसदी बढ़कर 472.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. दोपहर 2.45 बजे तक स्मॉल-कैप स्टॉक 3.55 फीसदी बढ़कर 462.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

मैन इंडस्ट्रीज-अरामको एशिया MoU डिटेल्स

Man Industries और सऊदी अरामको की सब्सिडियरी कंपनी अरामको एशिया के बीच MoU पर साइन किया गया है. इसका मकसद मैन इंडस्ट्रीज या उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए सऊदी अरब में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट स्टील पाइप मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने की संभावना का पता लगाना है. यह MoU तुरंत लागू हो गया है और पांच साल तक लागू रहेगा.

कंपनियां सऊदी अरब, GCC और बड़े मिडिल ईस्ट इलाके की एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल जरूरतों को सपोर्ट करने के लिए मिलकर एडवांस्ड कैपेबिलिटी, टेक्नोलॉजी और रिसोर्स डेवलप करने का प्लान बना रही हैं.

मील का पत्थर है MoU

कंपनी ने आज एक फाइलिंग में कहा, ’19 नवंबर 2025 को साइन किया गया MoU, भारत और सऊदी अरब के बीच एनर्जी सेक्टर में सहयोग को मजबूत करने में एक अहम मील का पत्थर है. यह Man Industries या उसकी सब्सिडियरी कंपनियों से अपने प्रोडक्ट रेंज की लंबे समय तक सप्लाई को मुमकिन बनाने और सऊदी अरब किंगडम के अंदर लोकल मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए दोनों ऑर्गनाइजेशन के शेयर्ड कमिटमेंट को दिखाता है.’

MAN इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, निखिल मनसुखानी ने कहा, अरामको एशिया इंडिया के साथ यह MoU दुनिया के सबसे जाने-माने एनर्जी प्रोजेक्ट्स को हाई-क्वालिटी लाइन पाइप सॉल्यूशन देने में MAN के तीन दशकों से ज्यादा के प्रूवन ग्लोबल ट्रैक रिकॉर्ड का सबूत है.

मैन इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस ट्रेंड

स्मॉल-कैप स्टॉक मैन इंडस्ट्रीज ने अलग-अलग टाइम फ्रेम में लगातार रिटर्न दिया है. यह शेयर छह महीने में 41 फीसदी और एक साल में 51 फीसदी बढ़ा है. इस बीच, यह तीन और पांच साल के टाइम फ्रेम में एक मल्टीबैगर स्टॉक के तौर पर उभरा है, जो क्रमशः 478 फीसदी और 544 फीसदी उछला है.

सितंबर तिमाही के दौरान, आशीष कचोलिया ने मल्टीबैगर स्टॉक मैन इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 2.03 फीसदी से बढ़ाकर 3.04 फीसदी कर ली. हाल ही में खत्म हुई इस अवधि में उनके पास मैन इंडस्ट्रीज के 2,277,029 शेयर थे.

गुरुवार को Man Industries के शेयर 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 465.70 रुपये पर बंद हुआ.

वैल्यूएशन चेक

P/E 20.9 पर है. यानी मिड-कैप मैन्युफैक्चरिंग/इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के हिसाब से P/E सामान्य से थोड़ा ऊपर है. मतलब मार्केट कंपनी के भविष्य में ग्रोथ को लेकर थोड़ा प्रीमियम दे रही है. इसका बुक वैल्यू 262 पर है.

यह भी पढ़ें: NHPC और IRFC के शेयर क्या अभी और गिरेंगे? एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी सलाह; जानें- कैसा है स्टॉक्स का फ्यूचर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.