देश की ग्रोथ इंजन पड़ी धीमी, 6 महीने के लो पर पहुंचा फ्लैश PMI, फिर भी इकोनॉमी दमदार
S&P Global की ओर से जारी HSBC फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स नवंबर में घट गई है. ये पिछले 6 महीनों में सबसे लो लेवल पर पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग रफ्तार धीमी पड़ी है. हालांकि सर्विस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है.
India’s flash PMI: भारत के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की कंबाइंड परफॉर्मेंस मापने वाली HSBC फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स नवंबर में घटकर 59.9 पर आ गया है. यह पिछले 6 महीनों का सबसे लो लेवल है. अक्टूबर में यह 60.4 था. शुक्रवार को S&P Global की ओर से जारी किए गए डेटा में ये बात समाने आई. हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 से ऊपर है, इसलिए अर्थव्यवस्था में विस्तार जारी है और ये दमदार स्थिति में है.
मैन्युफैक्चरिंग धीमी पर सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार
फैक्ट्री आउटपुट की बढ़त कमजोर होने से नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ रही. ये मई के बाद सबसे कमजोर है. वहीं कई मैन्युफैक्चरर्स को कम नए ऑर्डर मिलने से भी ये नीचे आया है. इसके उलट, सर्विस सेक्टर ने अक्टूबर की तुलना में नवंबर में तेजी दिखाई.
HSBC की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजल भंडारी का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग PMI थोड़ा नरम हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी बेहतर है. नए एक्सपोर्ट ऑर्डर अक्टूबर के स्तर पर रहे. हालांकि घरेलू नए ऑर्डर कमजोर दिखे, संकेत है कि GST बूस्ट अपनी पीक पर पहुंच चुका है. लागत दबाव काफी कम हुआ है और आउटपुट कीमतों में भी नरमी आई है.
नए ऑर्डर्स में सुस्ती
मैन्युफैक्चरिंग PMI 59.2 से घटकर 57.4 पर आ गया है. फैक्ट्रियों के नए ऑर्डर धीमी गति से बढ़े, जबकि सर्विस सेक्टर की मांग थोड़ी मजबूत रही. हालांकि कुल सेल्स ग्रोथ अब भी मजबूत है, लेकिन ये 6 महीने में सबसे धीमी रही. कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से भी डिमांड प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें: Sudeep Pharma IPO खुला, खरीदने जुटे निवेशक, GMP दे रहा लिस्टिंग पर 20% से ज्यादा मुनाफे का हिंट
जॉब ग्रोथ 18 महीनों में सबसे कमजोर
डेटा के मुताबिक नवंबर में जॉब ग्रोथ भी 18 महीनों में सबसे धीमी रही. डिमांड कम रहने और वर्कलोड घटने कंपनियों पर क्षमता का दबाव कम रहा. पेंडिंग काम कम हुए. जिसके चलते कंपनियों ने नई भर्तियां नहीं की.
लागत और महंगाई बढ़ी
इनपुट कॉस्ट और आउटपुट कीमतें भी दोनों बढ़ी हैं, लेकिन महंगाई का स्तर पिछले 5 वर्षों में सबसे कमजोर रहा है.
Latest Stories
Gold Rate News: सोना लुढ़का, चांदी 2300 रुपये से ज्यादा हुई सस्ती, जानें क्या है लेटेस्ट रेट
अब घर बैठे कराएं ब्लड टेस्ट, Zepto ने शुरू किया Super Mall और Diagnostics; एक ही एप में मिलेगी शॉपिंग और हेल्थ टेस्ट की सुविधा
रिलायंस ने रोका रूस से तेल की खरीदारी, अब तक थी सबसे बड़ी खरीदार
