अब घर बैठे कराएं ब्लड टेस्ट, Zepto ने शुरू किया Super Mall और Diagnostics; एक ही एप में मिलेगी शॉपिंग और हेल्थ टेस्ट की सुविधा
Zepto ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए दो नई सर्विसेज Super Mall और Zepto Diagnostics का पायलट शुरू किया है. Super Mall में होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट मिलेंगे जबकि Zepto Diagnostics के जरिये यूजर घर बैठे ब्लड टेस्ट जैसी सुविधा ले सकेंगे. कंपनी इन दोनों पायलट्स के माध्यम से ग्राहक अनुभव सुधारना और बास्केट साइज बढ़ाना चाहती है.
Zepto Super Mall And Diagnostics: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto अपने यूजर्स को ज्यादा वैल्यू देने और नई कैटेगरीज में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने दो नई सर्विसेज का पायलट टेस्ट शुरू किया है जिनके नाम Super Mall और Zepto Diagnostics हैं. Super Mall के जरिये Zepto हाई वैल्यू और प्रीमियम प्रोडक्ट्स बेचने की योजना बना रहा है जबकि Zepto Diagnostics घर बैठे ब्लड टेस्ट जैसी सर्विस देगा. इन दोनों पायलट्स का उद्देश्य ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना और बास्केट साइज बढ़ाना है. अभी ये सर्विस कुछ चुनिंदा शहरों और यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
Super Mall क्या है और क्यों लाया गया
Zepto का नया Super Mall सेगमेंट हाई वैल्यू और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर आधारित है. इसमें होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन जैसे आइटम शामिल हैं. यह कदम बढ़ती कंपटीशन के बीच बेहतर मार्जिन वाली कैटेगरीज को कैप्चर करने के लिए उठाया गया है. Zepto का फोकस नए ग्राहकों को आकर्षित करने और पुराने ग्राहकों को प्लेटफॉर्म से जोड़े रखने पर है. Super Mall के जरिये कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों की खरीदारी का स्तर बढ़ाना चाहती है.
Zepto Super Mall कैसे बढ़ा रहा है बास्केट साइज
कंपनी Super Mall पर ग्राहकों को बड़ी खरीदारी के लिए कई डिस्काउंट ऑफर दे रही है. उदाहरण के लिए, 1099 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 50 रुपये की छूट मिलती है. इसी तरह 2299 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 150 रुपये और 2899 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट दी जा रही है. इन ऑफर्स का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक प्रोडक्ट्स एक साथ खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है. Swiggy भी इसी तरह Maxxsaver नाम की सुविधा देता है.
Zepto Diagnostics क्या है और कैसे काम करेगा
Zepto Diagnostics कंपनी की फार्मेसी कैटेगरी का नया हिस्सा है. इसके तहत यूजर्स घर बैठे ब्लड टेस्ट जैसी सुविधाएं ले सकेंगे. Zepto ने इस सर्विस के लिए Orange Health Labs के साथ साझेदारी की है. कंपनी का दावा है कि यूजर 60 मिनट के अंदर घर पर ब्लड कलेक्शन की सुविधा पा सकेंगे. रिपोर्ट्स लगभग 6 घंटे में उपलब्ध करा दी जाएंगी.
किन टेस्ट्स की सुविधा मिल रही है
Zepto Diagnostics में कई तरह के टेस्ट शामिल किए गए हैं. इसमें फुल बॉडी चेकअप, सीबीसी टेस्ट और टीएफटी जैसे जरूरी टेस्ट शामिल हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बिना किसी परेशानी के घर बैठे हेल्थ चेकअप कराना चाहते हैं. Zepto इस सर्विस के जरिये अपने प्लेटफॉर्म में हेल्थ और वेलनेस कैटेगरी को और मजबूत करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- रिलायंस ने रोका रूस से तेल की खरीदारी, अब तक थी सबसे बड़ी खरीदार
Zepto की नई सर्विस से ग्राहक को क्या मिलेगा फायदा
इन दो नई सर्विसेज से यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. Super Mall से ग्राहकों को प्रीमियम नॉन ग्रोसरी आइटम जल्दी और आसानी से मिल पाएंगे. वही Diagnostics सर्विस से हेल्थ चेकअप का झंझट कम होगा. Zepto का लक्ष्य इन दोनों पायलट्स के जरिये ग्राहकों की जरूरतों को एक ही ऐप में पूरा करना है. अगर ट्रायल सफल रहा तो कंपनी इन्हें बड़े स्तर पर शुरू कर सकती है.
Latest Stories
रिलायंस ने रोका रूस से तेल की खरीदारी, अब तक थी सबसे बड़ी खरीदार
Aadhaar Update हुआ आसान, सिर्फ फिंगरप्रिंट से होगा मोबाइल अपडेट, जानें तरीका
चढ़ते बाजार में FII ने खरीद डाले 284 करोड़ रुपये के शेयर, DII ने भी की 824 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी
