Gallard Steel IPO पर टूटे निवेशक, 37.19 गुना सब्सक्राइब, GMP भी भर रहा उड़ान, ₹40000 तक कमाई का मौका
Gallard Steel IPO को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. दूसरे दिन तक ये 37 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं 21 नवंबर को इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन है. ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन बेहतर है. यही वजह है कि इसका GMP शानदार लिस्टिंग गेन क संकेत दे रहा है.
Gallard Steel IPO: रेलवे, डिफेंस, पावर जनरेशन और अन्य उद्योगों के लिए कंपोनेंट बनाने वाली Gallard Steel का IPO जल्द ही मार्केट में लिस्ट होने वाला है. 19 नवंबर से खुले इस आईपीओ को निवेशकों का बंपर रिस्पांस मिल रहा है. इसके शेयर खरीदने की लूट मची हुई है. यही वजह है कि दूसरे दिन यानी, 20 नंवबर तक ये आईपीओ 37.19 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आज, 21 नवंबर को इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन है. सब्सक्रिप्शन के अलावा इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी उड़ान भर रहा है.
IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस
Gallard Steel का IPO पहले ही दिन से निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक ये IPO दूसरे दिन, 20 नवंबर तक कुल 37.19 गुना सब्सक्राइब हुआ. कल शाम 6:54:51 बजे (दूसरे दिन) तक, इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 48.48 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 1.97 गुना और NII कैटेगरी में 57.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं पहले दिन इसे 5.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
GMP और लिस्टिंग
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 21 नवंबर की सुबह 7:28 बजे तक Gallard Steel SME IPO का आखिरी GMP ₹40 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹150 के मुकाबले ₹190 पर लिस्ट हो सकता है, जिससे प्रति शेयर लगभग 26.67% का लाभ होने की संभावना है. यानी निवेशकों के पास ₹40000 तक कमाने का मौका है.
कितने शेयरों की पेशकश?
37.50 करोड़ रुपये के इस IPO में पूरी तरह से नए शेयर शामिल है, जिसमें कुल 0.25 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है. रिटेल निवेशक कम से कम दो लॉट (1000 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं Gallard Steel के शेयर 26 नवंबर, 2025 को BSE SME पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: ये कंपनी बांटेगी 10 पर 2 बोनस शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक ने लगाई छलांग, एक झटके में 8% उछला
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
20.13 करोड़ रुपये मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार पर खर्च होगा. वहीं ऑफिस बिल्डिंग के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बाकी फंड का उपयोग कुछ कर्जों के भुगतान के लिए किया जाएगा. वहीं सामान्य कॉरपोरेट कामों पर भी राशि खर्च की जाएगी.
कंपनी का कामकाज
Gallard Steel मुख्य रूप से S.G. (Ductile) लोहा और विशेष मिश्र धातु के कास्टिंग्स का प्रोडक्शन है, जो मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए हैं. इसके क्लाइंट्स में भारतीय रेलवे, BHEL और CG Power शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Amazon की हिस्सेदारी वाली ये ग्रॉसरी स्टाेर ला रही IPO, ₹2640 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्च
Sudeep Pharma IPO में 21 नवंबर से मिलेगा निवेश का मौका, 895 करोड रुपये है इश्यू साइज; GMP में 19 फीसदी तेजी
एक साल में दोगुना हुआ टर्नओवर, मुनाफे की रफ्तार बेहद तेज! ये एग्री कंपनी लाएगी IPO; वेस्ट अफ्रिका में फैला है तगड़ा बिजनेस
