इस कंपनी ने किए 2 इंटरनेशनल डील, ऑर्डर बुक और ग्रोथ मचा रहा धमाल, शेयर भाव ₹60 से कम
30 सितम्बर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 1,303.81 करोड़ रुपये पर है, जो एक मजबूत पाइपलाइन है. मजे की बात यह भी है कि कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 9,200 प्रतिशत की जोरदार तेजी दिखाई है. कंपनी का मार्केट कैप 20 नवम्बर 2025 तक 7,435.96 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से लगभग 33 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
स्मॉलकैप कंपनी Lloyds Engineering Works Ltd (LEWL) आज बाजार में चर्चा में है. कंपनी ने 20 नवम्बर 2025 को पोलैंड की Kliver Polska Sp.zo.o. के साथ दो अलग-अलग इंटरनेशनल डील किए हैं. इन कॉन्ट्रैक्ट्स को कंपनी के स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग और अंडरवाटर टेक्नोलॉजी सेगमेंट में अपनी क्षमताएं मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस शेयर ने बीते 5 साल में निवेशकों को 9200 फीसदी तक रिटर्न दिया है. अभी ये शेयर अपने 52-वीक हाई से 33 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
डील की पूरी डिटेल
कंपनी ने पहला करार USD 163,900 की वैल्यू पर किया है. यह करार Towed Reels Development के लिए है, जिसके तहत Kliver Polska डिजाइन, प्रोटोटाइप और एक Towed Reel विकसित करेगी, जिसका उपयोग मल्टीफंक्शनल अंडरवाटर प्लेटफॉर्म में किया जाएगा.

दूसरा करार Euro 310,000 का है. यह करार Test Stand Development से जुड़ा है. इसके तहत Kliver Polska LEWL को एक ऑपरेशनल टेस्ट टिल्ट स्टैंड का डिजाइन, प्रोटोटाइप और डिलीवरी देगी.
कंपनी के बारे में
1994 में स्थापित और मुंबई मुख्यालय वाली Lloyds Engineering Works Limited एक प्रमुख इंजीनियरिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर इंस्टालेशन तक एंड-टू-एंड सोल्यूशन देती है. इसके अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट मुरबाड, ठाणे, नागपुर और भिलाई में स्थित हैं.
कंपनी माइनिंग टू मेटल (स्टील), हाइड्रोकार्बन, ऑयल और गैस, थर्मल और न्यूक्लियर पावर, मरीन और अन्य हेवी इंडस्ट्री के लिए टर्नकी आधार पर प्रोजेक्ट्स करती है. इसके प्रोजेक्ट्स को कई रेगुलेटरी बॉडीज जैसे Industrial Boiler Regulatory Authority और PESO की मंजूरी प्राप्त है.
शेयर की चाल और बाजार प्रदर्शन
Lloyds Engineering का शेयरो का भाव 20 नवंबर तक 56.34 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में शेयर लगभग 1.92 प्रतिशत गिरा है, जबकि पिछली तिमाही में इसमें 18.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. पिछले एक साल में यह लगभग 7.52 प्रतिशत टूटा है. कंपनी का मार्केट कैप 20 नवम्बर 2025 तक 7,435.96 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से लगभग 33 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.

कंपनी के नतीजे
LEWL ने Q2 FY26 में 251.47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 33.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, 45.24 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- 1300% रिटर्न वाला स्टॉक फिर रडार पर! अडानी ग्रुप से बड़ी डील, 42% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका
ऑर्डर बुक और ग्रोथ
30 सितम्बर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 1,303.81 करोड़ रुपये पर है, जो एक मजबूत पाइपलाइन है. मजे की बात यह भी है कि कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 9,200 प्रतिशत की जोरदार तेजी दिखाई है.
इसे भी पढ़ें- 45% भागेगा मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! कर्ज लगभग जीरो, इंटरनेशनल बिजनेस 5 गुना बढ़ा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार गिरा, निफ्टी 26000 के ऊपर, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली, इस खबर के बाद फोकस में TCS का शेयर
LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
मार्केट में हलचल: F&O Ban List में शामिल हो सकते हैं 5 दिग्गज स्टॉक्स, अडानी ग्रुप का शेयर भी शामिल!
