चढ़ते बाजार में FII ने खरीद डाले 284 करोड़ रुपये के शेयर, DII ने भी की 824 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी

Share Market: निफ्टी बैंक लगातार चौथे सेशन में नया रिकॉर्ड हाई बनाना जारी रखा. इंडेक्स 59,440.10 के नए हाई पर पहुंचा, और 0.22% बढ़कर 59,347.70 पर बंद हुआ. इस साल अब तक, FIIs 2.52 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं, जबकि DIIs ने 6.79 लाख करोड़ रुपये के शेयर नेट खरीदे हैं.

विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी. Image Credit: Tv9

Share Market: गुरुवार 20 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs/FPIs) नेट खरीदार बने रहे. उन्होंने नेट 284 करोड़ रुपये के भारतीय इक्विटी खरीदे. वहीं, प्रोविजनल एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने नेट 824 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. DIIs ने 13,052 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,227 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके उलट, FIIs ने 14,770 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, लेकिन कुल 14,486 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस साल अब तक, FIIs 2.52 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं, जबकि DIIs ने 6.79 लाख करोड़ रुपये के शेयर नेट खरीदे हैं.

तेजी के साथ बाजार

सेंसेक्स 446.21 पॉइंट्स या 0.52 फीसदी बढ़कर 85,632.68 पर और निफ्टी 139.50 पॉइंट्स या 0.54 फीसदी बढ़कर 26,192.15 पर था. निफ्टी बैंक लगातार चौथे सेशन में नया रिकॉर्ड हाई बनाना जारी रखा. इंडेक्स 59,440.10 के नए हाई पर पहुंचा, और 0.22% बढ़कर 59,347.70 पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक, एनर्जी 0.2-0.6% ऊपर, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया, PSU बैंक 0.3-1.5 फीसदी नीचे रहे.

निफ्टी ने बरकरार रखी है तेजी

SBI सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा, ‘ गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने अपनी ऊपर की चाल जारी रखी और सितंबर 2024 के बाद अपना सबसे ऊंचा क्लोजिंग लेवल दर्ज किया, जिससे बाजार में तेजी का माहौल और मजबूत हुआ. डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने दोनों सिरों पर शैडो के साथ एक मजबूत तेजी वाली कैंडल बनाई, जो चल रही अस्थिरता लेकिन एक साफ पॉजिटिव झुकाव का संकेत देती है.’

सपोर्ट जोन

आगे इंडेक्स के अपने ऊपर की ओर झुकाव को बनाए रखने की उम्मीद है और यह शॉर्ट टर्म में 26350, उसके बाद 26500 को टेस्ट कर सकता है. नीचे की तरफ, सपोर्ट 26050–26000 जोन में ऊपर चला गया है, जो किसी भी पुलबैक के लिए कुशन का काम कर सकता है.’

यह भी पढ़ें: Aramco की सब्सिडियरी के साथ MoU से स्मॉल-कैप स्टॉक में बंपर तेजी, दिग्गज आशीष कचोलिया ने लगाया है पैसा