PSB का मुनाफा पहली बार 90000 करोड़ के पार, बैंकिंग स्टॉक्स बने हॉट पिक्स; शेयरों में 66 फीसदी तक का उछाल
PSB Stocks Return: निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स के आधे से ज्यादा हिस्सों ने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया. ऐसी रिपोर्ट्स के बीच सेंटिमेंट और बेहतर हुआ है कि सरकार सरकारी बैंकों में 49 फीसदी तक सीधे विदेशी निवेश की मंजूरी देने पर विचार कर रही है.
PSB Stocks Return: 2025 में दलाल स्ट्रीट के इन्वेस्टर्स के बीच पब्लिक सेक्टर बैंक हॉट पिक्स बनकर उभरे, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स के आधे से ज्यादा हिस्सों ने 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया. इन्वेस्टर्स को उम्मीद है कि क्रेडिट ग्रोथ में तेजी, मार्जिन में रिकवरी, एसेट क्वालिटी में मजबूती, स्लिपेज पर लगाम, और नॉर्मल क्रेडिट कॉस्ट से इस सेक्टर की कमाई की रफ्तार और री-रेटिंग की संभावनाओं को सपोर्ट मिलता रहेगा.
ऐसी रिपोर्ट्स के बीच सेंटिमेंट और बेहतर हुआ है कि सरकार सरकारी बैंकों में 49 फीसदी तक सीधे विदेशी निवेश की मंजूरी देने पर विचार कर रही है, जो मौजूदा लिमिट से दोगुने से भी अधिक है, जिससे PSU बैंकिंग स्टॉक्स में लगातार तेजी आई है.
PSU बैंक इंडेक्स
हालांकि, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स गुरुवार को नीचे बंद हुआ, फिर भी यह 8,264 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और नवंबर में लगातार तीसरे महीने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखने की राह पर है.
खास तौर पर, पिछले नौ महीनों (नवंबर समेत) में इंडेक्स ने उनमें से सात में बढ़त दर्ज की है. अकेले सितंबर में 11.41 फीसदी का शानदार मंथली रिटर्न मिला, जो दिसंबर 2023 के बाद सबसे ज्यादा है. इस मजबूत परफॉर्मेंस ने इंडेक्स के साल-दर-साल के फायदे को 30 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिससे यह 2025 का टॉप-परफॉर्मिंग सेक्टर बन गया है.
बैंकिंग स्टॉक्स में 20% से 66% के बीच उछाल
अलग-अलग स्टॉक्स में सात ने 20 फीसदी से 66 फीसदी के बीच फायदा दिया है, जिसमें इंडियन बैंक सबसे आगे है क्योंकि स्टॉक की एक्सचेंजों पर लगातार डिमांड बनी हुई है. यह ट्रेंड 2021 से बना हुआ है. अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखते हुए, स्टॉक इस साल अब तक 66.50 फीसदी और बढ़कर 882 रुपये पर पहुंच गया है, जो लगातार पांचवें साल पॉजिटिव फायदे का संकेत है और इसका कुल रिटर्न 940 फीसदी रहा है.
केनरा बैंक
केनरा बैंक के शेयरों की वैल्यू में भी भारी उछाल आया है, जिससे स्टॉक 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी सालाना बढ़त दर्ज करने की राह पर है. पिछले 11 महीनों में यह 48 फीसदी बढ़ा है और लगातार पांचवें साल बढ़त का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
बैंक ऑफ इंडिया
पिछले साल के नुकसान से उबरते हुए, बैंक ऑफ इंडिया ने 2025 में अब तक 45 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है और 2022 के बाद से अपना सबसे मजबूत सालाना परफॉर्मेंस देने की राह पर है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जो सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और अपने साथियों में सबसे ज्यादा वैल्यू वाला है, ने शेयरहोल्डर्स को 24 फीसदी रिटर्न दिया है, जिससे बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 9 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे दूसरे PSU बैंकों ने भी इस कैलेंडर साल में अब तक 20 फीसदी से 27 फीसदी के बीच अच्छा रिटर्न दिया है.
Q2 में PSB का कुल प्रॉफिट 49,000 करोड़ रुपये के पार
मिंट के अनुसार, पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने Q2FY26 में 49,456 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कुल नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल इसी समय के 45,547 करोड़ रुपये के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है.
SBI का सबसे बड़ा हिस्सा रहा, जिसने कुल कमाई में 40 फीसदी का योगदान दिया. प्रतिशत के हिसाब से, इंडियन ओवरसीज बैंक ने पब्लिक सेक्टर के लेंडर्स में सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की, जिसका प्रॉफिट 58 फीसदी बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हो गया.
सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ही दो ऐसे बैंक हैं जिनके नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है. FY26 की पहली छमाही में, पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने कुल मिलाकर 93,674 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल इसी समय के 85,520 करोड़ रुपये से लगभग 10 फीसदी ज्यादा है. यह पहली बार है जब कुल PSB प्रॉफिट 90,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
चढ़ते बाजार में FII ने खरीद डाले 284 करोड़ रुपये के शेयर, DII ने भी की 824 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी
Market Outlook 21 Nov: 52 वीक हाई पर निफ्टी, बुल्स का हौसला बुलंद, अब ऑल टाइम हाई पर नजर
Aramco की सब्सिडियरी के साथ MoU से स्मॉल-कैप स्टॉक में बंपर तेजी, दिग्गज आशीष कचोलिया ने लगाया है पैसा
