Airtel vs Jio vs Vi: 500 रुपये के अंदर किसका प्लान है सबसे बेहतर; कौन सा प्रीपेड प्लान दे रहा सबसे ज्यादा वैल्यू?

Airtel, Jio और Vi 500 रुपये से कम कई प्रीपेड प्लान देते हैं जिनमें डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल, SMS और OTT/अतिरिक्त बेनिफिट शामिल हैं. Airtel और Vi 3 GB डेली डेटा वाले प्लान में बढ़त रखते हैं, जबकि Jio 445 रुपये वाले प्लान में सबसे ज्यादा OTT वैल्यू देता है. कम बजट वाले यूजर्स के लिए Airtel 299 और Jio 209 रुपये का प्लान सही विकल्प है.

Airtel, Jio और Vi 500 रुपये से कम कई प्रीपेड प्लान देते हैं .

Airtel vs Jio vs Vi: भारत में Airtel, Jio और Vi देश के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर हैं और ये तीनों कंपनियां 500 रुपये तक कई प्रीपेड प्लान पेश करती हैं. इन प्लानों में डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS के साथ कई एडिशनल बेनिफिट भी दिए जाते हैं. अगर आप नया नंबर ले रहे हैं या किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट हुए हैं, तो सही प्लान चुनना मुश्किल हो सकता है. इसलिए 500 रुपये के अंदर तीनों कंपनियो के सबसे बेहतर प्रीपेड प्लान की तुलना आपके लिए यहां आसान तरीके से पेश की गई है.

Airtel के 500 रुपये से सस्ते प्लान में क्या मिलता है

Airtel का 299 रुपये वाला प्लान सबसे बेसिक विकल्प है जिसमें 1 GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इसमें 30 दिन का Hellotunes एक्सेस और एक साल का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. Airtel का 449 रुपये वाला प्लान सबसे ज्यादा 3 GB डेली डेटा देता है. 5G एरिया में यूजर अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं. इसमें 30 GB Google One स्टोरेज और Airtel Xtreme Play की सुविधा भी दी गई है.

प्लान कीमत (₹)वैधता (दिन)डेली डेटाकॉलSMS/दिन
209281GBअनलिमिटेड100
299281.5GBअनलिमिटेड100
359282GBअनलिमिटेड100
399282.5GBअनलिमिटेड100
409283.5GBअनलिमिटेड100
479561.5GBअनलिमिटेड100
489283GBअनलिमिटेड100

Jio के 500 रुपये के अंदर कौन सा प्लान सबसे बेहतर

Jio का सबसे सस्ता प्लान 209 रुपये का है जिसमें 1 GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. साथ ही JioTV और JioCloud का फायदा भी मिलता है. Jio का 445 रुपये वाला प्लान सबसे ज्यादा वैल्यू देता है. इसमें 2 GB डेली डेटा के साथ SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play और Discovery Plus जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है. यह प्लान एंटरटेनमेंट पसंद करने वाले यूजर्स के लिए शानदार है.

Vi के 500 रुपये से कम प्रीपेड प्लान की खासियत

Vi का सबसे किफायती प्लान 299 रुपये का है जिसमें 1 GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं. इसमें Binge All Night फीचर मिलता है जिसमें रात को अनलिमिटेड डेटा यूज किया जा सकता है. Vi का 489 रुपये वाला प्लान 3 GB डेली डेटा देता है और इसमें Weekend Rollover और Data Delights जैसे फीचर शामिल हैं. यानी वीकेंड पर आपके पास ज्यादा डेटा होगा और जरूरत पड़ने पर बैकअप डेटा भी मिल जाएगा.

किस कंपनी का प्लान देता है सबसे ज्यादा डेटा

Airtel के 449 रुपये वाले प्लान में 3 GB डेली डेटा मिलता है और 5G एरिया में यह अनलिमिटेड हो जाता है.Jio के 399 रुपये वाले प्लान में 2.5 GB डेली डेटा मिलता है जो नॉर्मल यूजर के लिए बैलेंस्ड ऑप्शन है. Vi के 489 रुपये वाले प्लान में 3 GB डेली डेटा और Binge All Night की सुविधा से कुल डेटा काफी बढ़ जाता है.

OTT और एक्सट्रा बेनिफिट में कौन बेहतर

Jio इस सेगमेंट में सबसे आगे है क्योंकि 445 रुपये के प्लान में कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म मुफ्त मिलते हैं. Airtel Google One स्टोरेज और Xtreme Play देता है जो क्लाउड स्टोरेज और लाइव टीवी यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प है. Vi Binge All Night और Weekend Rollover जैसी यूनिक सुविधाएं देता है जो ज्यादा डेटा यूज करने वालों के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें- अपने स्‍मार्टफोन में भी लगा सकते हैं थर्मल कैमरा, आंखों से न दिखने वाली चीजें भी करेगा कैप्‍चर; जानें फायदे

किस प्लान को चुने आपकी जरूरत के हिसाब से

अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं तो Airtel और Vi के 3 GB डेली डेटा वाले प्लान बेहतर हैं. OTT पसंद करने वालों के लिए Jio का 445 रुपये वाला प्लान सबसे अच्छा है. अगर बजट कम है और बेसिक उपयोग है, तो Airtel का 299 रुपये या Jio का 209 रुपये वाला प्लान सही रहेगा.