Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?

साल 2025 की शुरुआत में चांदी की कीमत करीब ₹93,500 प्रति किलो के आसपास थी. इसके बाद धीरे-धीरे चांदी में तेज उछाल देखने को मिला. साल के मध्य तक चांदी की कीमतें बढ़कर ₹1.4 लाख से ₹1.5 लाख प्रति किलो के स्तर तक पहुंच गई थीं. अब चांदी ने एक नया इतिहास रच दिया है.

आज चांदी की कीमत ₹1,90,374 प्रति किलो तक पहुंच गई है. यह पहली बार है जब चांदी ने ₹1.90 लाख के स्तर को पार किया है. बाजार के लिहाज से यह एक ऑल टाइम हाई माना जा रहा है.

चांदी में इस तेजी के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. इंडस्ट्रियल डिमांड में इजाफा, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में चांदी की बढ़ती खपत और ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अनिश्चितता के चलते निवेशकों का झुकाव सेफ हेवन एसेट्स की ओर बढ़ा है.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चांदी में यह तेजी आगे भी बनी रहेगी. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर मौजूदा हालात बरकरार रहते हैं, तो चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ मजबूत ट्रेंड जारी रह सकता है.