7 जनवरी को 5000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के दाम में आई गिरावट, जानें नई कीमतें
सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और औद्योगिक खरीदारी के चलते दिल्ली में चांदी 5,000 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 2,56,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. अमेरिका-वेनेजुएला तनाव और चीन के निर्यात प्रतिबंधों से तेजी को बल मिला. वहीं, सोने में हल्की मुनाफावसूली से कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
वैश्विक बाजार में बनी अनिश्चितता के बीच भारतीय बाजार में चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. All India Sarafa Association के अनुसार, बुधवार को सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और मजबूत औद्योगिक खरीदारी के चलते चांदी की कीमतों में 5,000 रुपये की तेज उछाल दर्ज की गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी नए रिकॉर्ड 2,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, बुधवार को 100 रुपये फिसलकर बंद हुआ. आइये जानते है कि 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है?
सोने की कीमत में हल्की गिरावट
वहीं, सोने की कीमतों में बुधवार को हल्की नरमी देखने को मिली. 99.9% शुद्धता वाला सोना बुधवार को 100 रुपये फिसलकर 1,41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव का असर
पीटीआई ने बाजार विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश (सेफ-हेवन) के तौर पर चांदी की मांग को बढ़ाया है. इसके अलावा सप्लाई साइड की चुनौतियां और औद्योगिक उपयोग में मजबूती ने भी कीमतों को सहारा दिया. निवेशकों की लगातार खरीदारी और 1 जनवरी से चीन द्वारा चांदी के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध भी कीमतों में तेजी की अहम वजह बने हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 45.22 डॉलर या 1.01% गिरकर 4,449.87 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 2.55 डॉलर या 3.15% टूटकर 78.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि सत्र के दौरान चांदी ने 1.45 डॉलर या 1.8% की तेजी के साथ 82.75 डॉलर प्रति औंस का इंट्रा-डे हाई भी छुआ.
क्या बोले एक्सपर्ट
HDFC Securities में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि हालिया तेजी के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई. उन्होंने बताया कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती ने भी सोने पर दबाव डाला, हालांकि जियो-पॉलिटिकल जोखिम अब भी कीमती धातुओं की सुरक्षित मांग को सपोर्ट कर रहे हैं, जिससे तेज गिरावट पर रोक लगी हुई है.
कहां तक जा सकती है चांदी
Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चेनानी ने कहा कि मौजूदा स्तरों से कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर चांदी फिर से पिछला हाई तोड़ती है, तो अगला अहम स्तर 84 डॉलर (करीब 2,66,000 रुपये प्रति किलोग्राम) और उसके बाद 88.5 डॉलर (करीब 2,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम) हो सकता है.