बजाज फिनसर्व का ऐतिहासिक कदम, एलियांज की हिस्सेदारी खरीदी; 21390 करोड़ रुपये में हुई मेगा डील

भारतीय बीमा क्षेत्र में बजाज फिनसर्व ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने अपनी दोनों बीमा इकाइयों में एलियांज की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करते हुए 21,390 करोड़ रुपये की मेगा डील को अंजाम दिया है. इस सौदे के बाद बजाज ग्रुप का बीमा कारोबार पर लगभग पूरा नियंत्रण हो गया है. यह डील भारतीय बीमा सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है.

बजाज फिनसर्व Image Credit: tv9 bharatvarsh

Bajaj Finserv Allianz Deal: भारतीय बीमा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सौदे को अंजाम देते हुए बजाज फिनसर्व ने अपनी दोनों बीमा कंपनियों में एलियांज एसई की हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस डील के साथ ही बजाज ग्रुप ने अपने इंश्योरेंस आर्म्स पर लगभग पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है. कुल 21,390 करोड़ रुपये का यह सौदा भारतीय बीमा सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन माना जा रहा है.

कितनी हिस्सेदारी खरीदी गई

बजाज फिनसर्व ने बजाज जनरल इंश्योरेंस में एलियांज की 23 फीसदी हिस्सेदारी 12,190 करोड़ रुपये में और बजाज लाइफ इंश्योरेंस में 23 फीसदी हिस्सेदारी 9,200 करोड़ रुपये में खरीदी है. इस अधिग्रहण में बजाज फिनसर्व के साथ बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल सन्स भी शामिल रहे. डील के बाद दोनों बीमा कंपनियों में बजाज ग्रुप की हिस्सेदारी 74 फीसदी से बढ़कर 97 फीसदी हो गई है.

शेष हिस्सेदारी पर भी नजर

कंपनी की ओर से बताया गया है कि एलियांज की बची हुई 3 फीसदी हिस्सेदारी को भी आने वाले महीनों में बायबैक के जरिए खरीदा जा सकता है. यह प्रक्रिया लागू कानूनों और जरूरी रेगुलेटरी अप्रूवल्स के अधीन होगी. अगर यह बायबैक पूरा होता है, तो बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी करीब 77.3 फीसदी हो जाएगी, जबकि बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास लगभग 18.1 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी और शेष हिस्सेदारी जमनालाल सन्स के पास होगी.

बीमा सेक्टर के लिए क्यों अहम है यह डील

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सौदा उन चुनिंदा उदाहरणों में शामिल है, जहां किसी भारतीय प्रमोटर ग्रुप ने अपने बैलेंस शीट के दम पर किसी ग्लोबल इंश्योरर से बड़ा फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस वापस हासिल किया है. इससे यह साफ संकेत मिलता है कि भारतीय कंपनियां अब बड़े स्ट्रैटेजिक फैसले लेने और उन्हें एग्जीक्यूट करने की मजबूत स्थिति में हैं.

आगे की रणनीति क्या होगी

दिसंबर 2025 में इन्वेस्टर मीट के दौरान संजीव बजाज ने संकेत दिया था कि कंपनी गिफ्ट सिटी में विस्तार, नॉन-रेजिडेंट इंडियंस के लिए खास इंश्योरेंस ऑफरिंग्स और पेंशन फंड्स जैसे नए क्षेत्रों में कदम रखने पर विचार कर रही है. इसके अलावा, दोनों बीमा कंपनियों की संभावित लिस्टिंग को लेकर भी संकेत दिए गए हैं, जिसे अगले चार से पांच वर्षों के भीतर पूरा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: चांदी में रिकॉर्ड हाई के बाद बड़ी गिरावट, 12500 रुपये टूटकर 2.43 लाख रुपये प्रति किलो पहुंची; सोना भी हुआ सस्ता