4 दिन में दो पेनाल्टी, PNB पर RBI ने लगाए 6 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना; आखिर क्या है वजह?
पंजाब नेशनल बैंक पर RBI ने चार दिन के भीतर दो बार जुर्माना लगाया है. दोनों ही मामलों में करेंसी चेस्ट में नोटों की कमी सामने आई. कुल मिलाकर बैंक पर 6.12 लाख रुपये से ज्यादा की पेनाल्टी लगी है. जानिए पूरा मामला, बैंक की सफाई और शेयर का ताजा हाल.
PNB RBI Penalty Means: देश के बड़े सरकारी बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने चार दिन के भीतर दो बार बड़ा जुर्माना लगाया है. दोनों ही मामलों में कारण एक ही रहा, करेंसी चेस्ट में नोटों की कमी. इन दो पेनाल्टी को मिलाकर बैंक पर 6 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया जा चुका है. लेकिन असल में करेंसी चेस्ट होता है क्या है जिसकी वजह से पीएनबी पर जुर्माना लगाया गया है और इसपस बैंक की प्रतिक्रिया क्या है. आइए विस्तार से समझाते हुए.
पहली पेनाल्टी: 4.85 लाख रुपये
PNB ने 6 जनवरी 2026 को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि RBI ने बैंक पर 4.85 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है. यह पेनाल्टी बैंक के एक करेंसी चेस्ट में नोटों की कमी पाए जाने के कारण लगाई गई. बैंक को यह आदेश 6 जनवरी 2026 को प्राप्त हुआ, जिसके बाद इसे SEBI (LODR) Regulations, 2015 के तहत स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया गया.
दूसरी पेनाल्टी: 1.27 लाख रुपये
इसके बाद 8 जनवरी 2026 को PNB ने एक और फाइलिंग में जानकारी दी कि RBI ने बैंक पर 1,27,150 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया है. यह मामला भी करेंसी चेस्ट में नोटों की कमी से जुड़ा हुआ है. बैंक ने साफ किया कि इस पेनाल्टी का असर भी केवल जुर्माने की राशि तक ही सीमित है.
कुल जुर्माना 6 लाख रुपये से ज्यादा
अगर दोनों मामलों को जोड़ दिया जाए तो RBI ने PNB पर कुल मिलाकर 6.12 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. हालांकि बैंक का कहना है कि इन पेनाल्टी का उसकी वित्तीय स्थिति या रोजमर्रा के कामकाज पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
क्या होता है करेंसी चेस्ट और क्यों अहम है मामला?
करेंसी चेस्ट वे सुरक्षित केंद्र होते हैं, जहां बैंक RBI की ओर से नकदी जिसमें नोट और सिक्के दोनों शामिल होते हैं को रखते और वितरित करते हैं. इन चेस्ट्स से ही बैंकों और ATM को नकदी की सप्लाई होती है. RBI ने इनके संचालन के लिए सख्त नियम बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की कमी को गंभीर ऑपरेशनल चूक माना जाता है, इसी वजह से RBI ने जुर्माना लगाया. हालांकि, PNB ने दोनों ही मामलों में कहा है कि जुर्माने का असर सिर्फ तय राशि तक सीमित है और बैंक के ऑपरेशनल या वित्तीय प्रदर्शन पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा है.
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार, 9 जनवरी को PNB के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. स्टॉक 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 122.90 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुए. वहीं, रिटर्न की बात करें तो पिछले महीनेभर में स्टॉक का भाव तकरीबन 4 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 10 फीसदी तक की तेजी आई है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने और भी अच्छा रिटर्न दिया है. 3 साल के दौरान कंपनी के स्टॉक का भाव 115 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,41,133 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- VI के AGR पेमेंट का सामने आया प्लान; शेयरों में तेजी, 2031 तक हर साल चुकाने होंगे केवल 124 करोड़ रुपये