2026 के पहले हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 9.8 अरब डॉलर घटा, फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी बड़ी गिरावट
दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सेंट्रल बैंक द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार, 26 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में 3.293 अरब डॉलर की बड़ी बढ़ोतरी के बाद इसकी दिशा बदल गई. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में होने वाले बदलावों पर कड़ी नजर रखता है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए डेटा के अनुसार 02 जनवरी 2026 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9.809 अरब डॉलर घटकर 686.801 अरब डॉलर रह गया. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सेंट्रल बैंक द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार, 26 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में 3.293 अरब डॉलर की बड़ी बढ़ोतरी के बाद इसकी दिशा बदल गई और यह 696.61 अरब डॉलर हो गया.
फॉरेन करेंसी एसेट्स
डेटा के अनुसार, रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 7.622 अरब डॉलर घटकर 551.99 अरब डॉलर पर आ गया. डॉलर के हिसाब से विदेशी मुद्रा एसेट्स में फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व में रखे गए नॉन-US यूनिट्स, जैसे कि यूरो, पाउंड और येन की वैल्यू में बढ़ोतरी या कमी का असर शामिल है. सोने का भंडार भी इस हफ्ते 2.058 अरब डॉलर घटकर 111.262 अरब डॉलर हो गया.
स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के साथ भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) 25 मिलियन डॉलर घटकर 18.778 अरब डॉलर हो गए, जबकि 26 दिसंबर तक IMF में देश की रिजर्व स्थिति 105 मिलियन डॉलर घटकर 4.771 अरब डॉलर रह गई.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में होने वाले बदलावों पर कड़ी नजर रखता है और जरूरत पड़ने पर मार्केट की स्थितियों को ठीक रखने के लिए दखल देता है. ये दखल रुपये में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए होते हैं और ये किसी पहले से तय एक्सचेंज रेट लेवल या रेंज से जुड़े नहीं होते हैं.
भारतीय रुपये का हाल
शुक्रवार (9 जनवरी) को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.87 पर खुला, जो गुरुवार (8 जनवरी) के 90.10/$ के क्लोजिंग भाव से थोड़ा मजबूत हुआ. सेंट्रल बैंक के सपोर्ट की उम्मीदों ने कमजोर एशियाई मार्केट संकेतों और लगातार पोर्टफोलियो आउटफ्लो का मुकाबला किया. ट्रेडर्स ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए दखल के बावजूद पिछले सेशन में करेंसी में गिरावट आई थी. RBI द्वारा डॉलर बेचने के बाद रुपया 89.75 के आसपास पहुंच गया था, लेकिन तेजी से इसमें गिरावट आई, जो बुधवार (7 जनवरी) के दखल के बाद भी ऐसा ही हुआ था.
Latest Stories
भारत को मिलेगा वेनेजुएला का तेल! ट्रंप के हाथ में रहेगी चाबी, लागू होंगी खास शर्तें, जानें क्यों महत्वपूर्ण है यह फैसला
टूटने के बाद फिर आई चांदी में तेजी, ₹2.50 लाख पहुंचा भाव; सोना भी हुआ 1200 रुपये महंगा
मंत्रालय कोयला गैसीफिकेशन के लिए 35000 करोड़ के बड़े बूस्टर डोज का रखेगा प्रस्ताव, बजट में हो सकता है मेगा ऐलान
