Silver Price Blast! चांदी पहली बार ₹2 लाख/Kg के पार, 129% की रैली से बाजार में हड़कंप
भारत में चांदी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया, जब MCX पर इसके फ्यूचर प्राइस पहली बार ₹2,00,000 प्रति किलो के पार निकल गए. सेशन के दौरान कीमतें ₹2,00,362/Kg तक पहुंचीं और साल की शुरुआत से अब तक चांदी 129 फीसदी की जबरदस्त रैली दिखा चुकी है. घरेलू निवेशकों, ट्रेंड ट्रेडर्स और बैंकों के बीच तेज हलचल देखने को मिली है. जानकारों का कहना है कि यह उछाल सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं है, बल्कि global silver demand, industrial metal shortage और copper prices में उछाल जैसे कारकों का संयुक्त असर है. चांदी की industrial demand विशेषकर solar panels, EVs और electronics में तेजी से बढ़ रही है, जिससे global supply–demand gap और गहरा होता जा रहा है. Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, silver को gold जैसे macro-factors का सपोर्ट भी मिल रहा है और copper के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने से चांदी के bullish momentum को और मजबूती मिली है. ऐसे में तेजी बरकरार है और बाजार में सवाल उठ रहा है कि क्या silver का अगला टारगेट 2.25 लाख रुपये या 2.5 लाख/kg रुपये हो सकता है?
More Videos
Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?
क्रिप्टो फ्रॉड पर सख्ती: ₹4,189.89 करोड़ के एसेट अटैच, 44,057 टैक्सपेयर्स को CBDT का नोटिस




