तुर्किये को एक और झटका, Myntra और Ajio ने कपड़ा ब्रांड्स का किया बॉयकाट, Reliance ने भी तोड़ी साझेदारी

तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने पर भारत में इसका विरोध शुरू हो गया है. Myntra और Reliance की Ajio ने अपने प्लेटफॉर्म से तुर्की के लोकप्रिय फैशन ब्रांड्स जैसे Trendyol, Koton, Mavi और LC Waikiki को हटा दिया है.

Myntra और Reliance की Ajio ने अपने प्लेटफॉर्म से तुर्की के लोकप्रिय फैशन ब्रांड्स को हटा दिया है. Image Credit:

Turkey brand boycott: पाकिस्तान का साथ देना तुर्किये को भारी पड़ रहा है. सेलेबी एविएशन के लाइसेंस रद्द होने के बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मिंत्रा और रिलायंस की कंपनी अजिओ ने अपने प्लेटफॉर्म से तुर्किये के कपड़ा ब्रांड्स को हटा दिया है. यह कदम सोशल मीडिया पर बढ़ती बहिष्कार की मांग और राष्ट्रीय भावना के मद्देनजर उठाया गया है. इससे पहले पुणे सहित कई जगहों पर व्यापारियों ने तुर्की के सेब का बहिष्कार करने की घोषणा की है.

कौन से ब्रांड हटे?

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, मिंत्रा ने लोकप्रिय तुर्की ब्रांड Trendyol की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है, जो कि तुर्की की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है और भारत में महिला वेस्टर्न वियर में टॉप सेलिंग ब्रांड्स में से एक रही है. वहीं, अजिओ ने Koton, LC Waikiki और Mavi जैसे तुर्की ब्रांड्स के सभी प्रोडक्ट को ‘आउट ऑफ स्टॉक’ कर दिए हैं.

CAIT का बड़ा ऐलान

वहीं दूसरी ओर, देश के 125 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने भी तुर्की और अज़रबैजान के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इन दोनों देशों के साथ सभी प्रकार के व्यापार, पर्यटन और नए करारों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. CAIT ने अपने बयान में कहा, भारत ने हमेशा तुर्की और अजरबैजान को मानवीय और कूटनीतिक समर्थन दिया है, लेकिन पाकिस्तान के समर्थन में उनके रुख को देश ने विश्वासघात के रूप में देखा है.

ये भी पढ़ें- तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम

रिलायंस-तुर्की साझेदारी का क्या हुआ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज और तुर्किये की Kıvanc Tekstil के बीच सस्टेनेबल फैब्रिक निर्माण की साझेदारी पहले ही समाप्त हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि अब वे हमारे सिर्फ एक सामान्य ग्राहक हैं और उनका हमारे संचालन में कोई विशेष स्थान नहीं है.

पढ़ें- HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी