तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम
तुर्किये की कंपनी सेलेबी से मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम छीने जाने का फायदा इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को मिला है. भारत सरकार ने सेलेबी का सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के बाद यह फैसला लिया गया है. फिलहाल, इंडो थाई को तीन महीने के लिए अंतरिम रूप से चुना गया है.

मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयरपोर्ट ग्राउंड ऑपरेशन का काम तुर्किये की कंपनी सेलेबी से छीनकर अस्थायी तौर पर इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को दे दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यह व्यवस्था अंतरिम है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. जल्द ही एयपोर्ट के ग्राउंड ऑपरेशन को संभालने के लिए विधिवत प्रक्रिया से नई कंपनी को चुना जाएगा.
फिलहाल 90 दिन काम करेगी नई कंपनी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी के लिए काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी नई कंपनी में ट्रांसफर किया जाएगा. मुंबई एयरपोर्ट ने इस संबंध एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेलेबी के काम को लेकर सभी एयरलाइनों के साथ एक मीटिंग की गई. इस मीटिंग में तय किया गया है कि एयरपोर्ट के ग्राउंड ऑपरेशन संभालने के लिए फिलहाल अंतरिम तौर पर इंडो थाई काम करेगी. भारत में इंडो थाई पहले ही 9 एयर पोर्ट पर ग्राउंड ऑपरेशन हैंडल कर रही है.
सेलेबी के कर्मचारियों नहीं जाएगी नौकरी
इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को फिलहाल इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में ट्रांसफर किया जाएगा. शुरुआत में यह कंपनी फिलहाल 90 दिनों के लिए काम करेगी. इसके साथ ही बताया गया कि सेलेबी के सभी ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को लीज पर दिए जाएंगे.
अगले महीने शुरू होगी नई कंपनी की तलाश
मुंबई एयरपोर्ट की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट की संचालक MIAL यानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड इसी महीने नया ग्राउंड हैंडलिंग पार्टनर तलाशने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू कर देगी. इसके बाद अगले तीन महीनों के दौरान नई कंपनी को यह काम सौंप दिया जाएगा. नए सौदे में तुर्किये की सेलेबी को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: भारतीय S-400 के सामने बच्चा है चीन का S-400, रेंज है आधी; MTCR की मेंबरशिप ने बदला खेल
Latest Stories

HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी

फॉरेक्स रिजर्व में 4.5 अरब डॉलर का इजाफा, फिर से ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ रहे कदम

डाटा और रिपोर्टिंग में Deutsche AG और YES Bank की चूक पड़ी भारी, RBI ने ठोका 50 लाख तक का जुर्माना
