तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम

तुर्किये की कंपनी सेलेबी से मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम छीने जाने का फायदा इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को मिला है. भारत सरकार ने सेलेबी का सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के बाद यह फैसला लिया गया है. फिलहाल, इंडो थाई को तीन महीने के लिए अंतरिम रूप से चुना गया है.

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची तुर्किये की कंपनी Image Credit: @Money9live

मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयरपोर्ट ग्राउंड ऑपरेशन का काम तुर्किये की कंपनी सेलेबी से छीनकर अस्थायी तौर पर इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को दे दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि यह व्यवस्था अंतरिम है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. जल्द ही एयपोर्ट के ग्राउंड ऑपरेशन को संभालने के लिए विधिवत प्रक्रिया से नई कंपनी को चुना जाएगा.

फिलहाल 90 दिन काम करेगी नई कंपनी

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी के लिए काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी नई कंपनी में ट्रांसफर किया जाएगा. मुंबई एयरपोर्ट ने इस संबंध एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेलेबी के काम को लेकर सभी एयरलाइनों के साथ एक मीटिंग की गई. इस मीटिंग में तय किया गया है कि एयरपोर्ट के ग्राउंड ऑपरेशन संभालने के लिए फिलहाल अंतरिम तौर पर इंडो थाई काम करेगी. भारत में इंडो थाई पहले ही 9 एयर पोर्ट पर ग्राउंड ऑपरेशन हैंडल कर रही है.

सेलेबी के कर्मचारियों नहीं जाएगी नौकरी

इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को फिलहाल इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में ट्रांसफर किया जाएगा. शुरुआत में यह कंपनी फिलहाल 90 दिनों के लिए काम करेगी. इसके साथ ही बताया गया कि सेलेबी के सभी ग्राउंड हैंडलिंग इक्विपमेंट इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को लीज पर दिए जाएंगे.

अगले महीने शुरू होगी नई कंपनी की तलाश

मुंबई एयरपोर्ट की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट की संचालक MIAL यानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड इसी महीने नया ग्राउंड हैंडलिंग पार्टनर तलाशने की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू कर देगी. इसके बाद अगले तीन महीनों के दौरान नई कंपनी को यह काम सौंप दिया जाएगा. नए सौदे में तुर्किये की सेलेबी को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय S-400 के सामने बच्चा है चीन का S-400, रेंज है आधी; MTCR की मेंबरशिप ने बदला खेल