बजाज फाइनेंस के MD अनूप साहा ने दिया इस्तीफा, एमडी के रूप में लौटे राजीव जैन
Bajaj Finance: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने कहा कि उसने राजीव जैन को 31 मार्च 2028 तक इस पद पर नियुक्त किया है. जैन कंपनी के वाइस चेयरमैन के रूप में भी काम करते रहेंगे. साहा से पहले जैन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे.

Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप कुमार साहा ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि नियुक्ति के चार महीने बाद साहा ने इस्तीफा दे दिया है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने कहा कि उसने राजीव जैन को 31 मार्च 2028 तक इस पद पर नियुक्त किया है. जैन कंपनी के वाइस चेयरमैन के रूप में भी काम करते रहेंगे. साहा से पहले जैन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे.
2017 में बजाज फाइनेंस से जुड़े थे साहा
अनूप कुमार साहा 2017 में बजाज फाइनेंस में शामिल हुए थे. कंपनी के अनुसार, उनका 32 साल का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. उन्होंने वित्तीय सेवा उद्योग में 25 साल बिताए हैं, जिनमें से 14 साल बैंक में और 11 साल नॉन-बैंकिंग संस्थाओं में बिताए हैं.
कंपनी में लाए कई बदलाव
कंपनी के अनुसार, अनूप ने मौजूदा व्यवसायों का कायाकल्प किया. नए व्यवसाय शुरू किए, ग्राहकों की पहुंच का विस्तार किया और ग्रोथ को गति दी. उन्होंने इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रित कल्चर को बढ़ावा दिया, जो भारत की वित्तीय सेवाओं में वर्चस्व स्थापित करने के कंपनी के विजन के अनुरूप था. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वह वित्तीय समावेशन के लिए भी प्रतिबद्ध हैं और बेहतर एक्सेस व सर्विस के लिए तकनीक को इंटीग्रेट कर रहे हैं.
अनूप साहा का करियर
बजाज फाइनेंस में शामिल होने से पहले अनूप ने आईसीआईसीआई बैंक में 14 साल बिताए और सीनियर जनरल मैनेजर के पद तक पहुंचे. उन्होंने क्रेडिट कार्ड, मॉर्गेज, ऑटो लोन और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंस सहित विभिन्न व्यवसायों का नेतृत्व किया. उन्होंने कंस्ट्रक्शन रियल्टी फंडिंग, डीलर फंडिंग, बिजनेस इंटेलिजेंस और डेट सर्विसिंग समूहों की भी देखरेख की. साथ ही डेट मैनेजमेंट प्रैक्टिस में बदलाव लाए और सुरक्षित परिसंपत्ति व्यवसायों को रिस्ट्रक्चर किया. उन्होंने बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना की, एनालिटिक्स डेवलप किया और एंटरप्राइज डेटा वेयरहाउस का प्रबंधन किया.
साहा ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईएम लखनऊ से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
Latest Stories

आखिरकार सफल हो ही गई Titan, दुबई की कंपनी में खरीद ली 67% हिस्सेदारी; दूसरी बार में मिली सफलता

Crypto Thefts 2025: इस साल 2.17 अरब डॉलर की क्रिप्टो चोरी, जानें किसे लगी सबसे बड़ी चपत?

EPFO ने बनाया रिकॉर्ड… मई में जोड़े 20.06 लाख सदस्य, युवा और महिलाओं का दबदबा
