आखिरकार सफल हो ही गई Titan, दुबई की कंपनी में खरीद ली 67% हिस्सेदारी; दूसरी बार में मिली सफलता
Titan To Acquire Damas: टाइटन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बेस्ड आभूषण खुदरा विक्रेता दमास एलएलसी में 67% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए मन्नाई कॉर्पोरेशन से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. टाइटन इस डील को अपनी इंटरनेशनल आभूषण रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला कदम मान रही है.

Titan To Acquire Damas: अपनी ग्लोबल प्रेजेंस को मजबूत करने के लिए टाइटन कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल के जरिए दुबई बेस्ड दमास एलएलसी (Damas LLC) 67 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी. टाइटन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बेस्ड आभूषण खुदरा विक्रेता दमास एलएलसी में 67% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए मन्नाई कॉर्पोरेशन से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा पूरी तरह से नकद है और इसकी वैल्यू 1,038 मिलियन दिरहम (2,439 करोड़ रुपये) है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस संबंध में बताया है. रेगुलेटरी अप्रूवल और कस्टमरी कंडिशन अधीन डील 31 जनवरी 2026 तक पूरी हो सकती है.
दूसरी बार में मिली सफलता
टाइटन और दमास के बीच डील के लिए यह दूसरा प्रयास था. कुछ साल पहले हुई बातचीत का पिछला दौर वैल्यूएशन को लेकर अटक गया था और सौदा अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा था. नए सिरे से शुरू हुई बातचीत अब अंतिम फैसले पर पहुंची है. दमास के अधिग्रहण से GCC क्षेत्र में तनिष्क की पकड़ काफी मजबूत होगी. टाइटन के आभूषण डिविजन में इसके प्रमुख ब्रांड तनिष्क, जोया, कैरेटलेन और मिया बाय तनिष्क शामिल हैं.
टाइटन के पास क्या होंगे अधिकार?
इस लेन-देन के बाद टाइटन के पास दमास में 67 फीसदगी इक्विटी और वोटिंग अधिकार होंगे. इसके अतिरिक्त टाइटन ने 31 दिसंबर 2029 के बाद मन्नाई कॉर्प से शेष 33 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का पहला अधिकार हासिल कर लिया है, जो कुछ शर्तों पर निर्भर है.
महत्वपूर्ण बदलाव वाला कदम
टाइटन इस डील को अपनी इंटरनेशनल आभूषण रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला कदम मान रही है, जो सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात सहित ग्लफ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) क्षेत्र के बाजारों तक पहुंच प्रदान करेगा. टाइटन के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन ने कहा कि GCC देशों और अमेरिका में तनिष्क को सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद, वैश्विक आभूषण क्षेत्र में हमारी महत्वाकांक्षा अब अपने अगले चरण में प्रवेश कर रही है.
इस अधिग्रहण का फाइनेंस डेट, मौजूदा नकदी भंडार और आंतरिक स्रोतों के मिश्रण से किया जाएगा.
टाइटन के शेयर का हाल
सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाइटन के शेयर 0.9% बढ़कर 3,433 रुपये पर बंद हुए. इस साल अब तक, टाटा समूह के आभूषण शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में इस शेयर को 4,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है. वहीं, एमके ने टाइटन को 3,350 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘रिड्यूस’ रेटिंग दी है.
Latest Stories

बजाज फाइनेंस के MD अनूप साहा ने दिया इस्तीफा, एमडी के रूप में लौटे राजीव जैन

Crypto Thefts 2025: इस साल 2.17 अरब डॉलर की क्रिप्टो चोरी, जानें किसे लगी सबसे बड़ी चपत?

EPFO ने बनाया रिकॉर्ड… मई में जोड़े 20.06 लाख सदस्य, युवा और महिलाओं का दबदबा
