EPFO ने बनाया रिकॉर्ड… मई में जोड़े 20.06 लाख सदस्य, युवा और महिलाओं का दबदबा
EPFO Members Additions: रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के साथ मई महीने में शुद्ध रूप से 20.06 लाख सदस्य जुड़े, जो अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इन आंकड़ों में 18-25 आयु वर्ग के कर्मचारियों की बड़ी संख्या है. सभी राज्यों में महाराष्ट्र ने इस दौरान अकेले 20.33 फीसदी नए सदस्य जोड़े.

EPFO Members Additions: भारत के औपचारिक रोजगार बाजार में मई 2025 में वृद्धि दर्ज की गई. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 20 लाख से अधिक का नेट पे-रोल दर्ज किया है. रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के साथ मई महीने में शुद्ध रूप से 20.06 लाख सदस्य जुड़े, जो अबतक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इन सदस्यों में 9.42 लाख नए कर्मचारी भी शामिल हैं. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मई 2025 का यह आंकड़ा अप्रैल2025 की तुलना में 4.79 फीसदी और मई 2024 के मुकाबले 2.84 फीसदी अधिक है.
9.42 लाख नए सदस्य
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि मई का यह आंकड़ा अप्रैल 2018 में EPFO से जुड़ने वाले अंशधारकों की निगरानी शुरू होने के बाद से दर्ज सबसे अधिक बढ़ोतरी है. मई 2025 में EPFO से लगभग 9.42 लाख नए सदस्य जुड़े जो अप्रैल 2025 की तुलना में 11.04 फीसदी अधिक है.
युवा कर्मचारियों की बड़ी संख्या
इन आंकड़ों में 18-25 आयु वर्ग के कर्मचारियों की बड़ी संख्या है. EPFO ने इस महीने 18-25 आयु वर्ग में 5.60 लाख नए सदस्य जोड़े, जो मई 2025 में जुड़े कुल नए सदस्यों का 59.48 फीसदी है. इस महीने में 18-25 आयु वर्ग में जुड़े नए सदस्यों की संख्या अप्रैल 2025 की तुलना में 14.53 फीसदी अधिक है.
इसके अलावा मई 2025 में 18-25 आयु वर्ग की नेट ग्रोथ 8.73 लाख रही, जो अप्रैल के मुकाबले 15.10 फीसदी और मई 2024 के मुकाबले 0.11 फीसदी अधिक है. इस आंकड़े से पता चलता है कि संगठित वर्कफोर्स में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा हैं और उनमें भी पहली बार नौकरी करने वालों की संख्या अधिक है.
16.11 लाख सदस्य फिर हुए शामिल
पहले EPFO से बाहर हो गए लगभग 16.11 लाख सदस्य मई में फिर से इसका हिस्सा बन गए. यह अप्रैल 2025 की तुलना में 2.12 फीसदी और मई 2024 की तुलना में 14.27 फीसदी अधिक है. इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली और EPFO के दायरे में शामिल नियोक्ताओं के साथ फिर से जुड़ गए. इन कर्मचारियों ने भविष्य निधि के फाइनल सेटलमेंट के लिए आवेदन करने के बजाय अपनी संचित राशि को ट्रांसफर करने का विकल्प चुना.
महिला सदस्यों की संख्या में इजाफा
मई 2025 में लगभग 2.62 लाख नई महिला सदस्य भी EPFO में शामिल हुईं, जो अप्रैल की तुलना में 7.08 फीसदी और सालाना आधार पर 5.84 फीसदी की वृद्धि है. महिला सदस्यों की संख्या में वृद्धि अधिक समावेशी और विविध कार्यबल की ओर व्यापक बदलाव का संकेत है.
मई महीने में EPFO से शुद्ध रूप से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में टॉप-5 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की हिस्सेदारी लगभग 12.03 लाख नौकरियों के साथ 59.98 फीसदी रही. सभी राज्यों में महाराष्ट्र ने इस दौरान अकेले 20.33 फीसदी नए सदस्य जोड़े. इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में भी मई के दौरान कुल शुद्ध सदस्य वृद्धि 5 फीसदी से अधिक रही.
Latest Stories

आखिरकार सफल हो ही गई Titan, दुबई की कंपनी में खरीद ली 67% हिस्सेदारी; दूसरी बार में मिली सफलता

बजाज फाइनेंस के MD अनूप साहा ने दिया इस्तीफा, एमडी के रूप में लौटे राजीव जैन

Crypto Thefts 2025: इस साल 2.17 अरब डॉलर की क्रिप्टो चोरी, जानें किसे लगी सबसे बड़ी चपत?
