BSNL और MTNL की खुल जाएगी किस्मत अगर सरकारी दफ्तरों ने सुन ली ये बात! टेंशन में आ जाएंगे Jio, Airtel
दूरसंचार विभाग (DoT) ने डेटा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए राज्य सरकारों से सरकारी दूरसंचार ऑपरेटरों BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की दूरसंचार सेवाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. विभाग के इस आग्रह का प्राइवेट टेलकॉम कंपनियों के मुनाफे पर गहरा असर पड़ने वाला है. दो तिमाही से लाभ में चल रहे BSNL के लिए यह फायदेमंद होगा और jio, airtel जैसी निजी कंपनियों के लिए यह चिंता का कारण बन सकता है.

सरकारी दूरसंचार कंपनी ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपील की है. DoT ने डेटा सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वे सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की दूरसंचार सेवाओं को प्राथमिकता दें. टेलीकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों पर इस आग्रह का क्या असर होगा, और क्या इससे BSNL को गति मिलेगी?
दूरसंचार विभाग की अपील?
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 8 अप्रैल 2025 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा गया. इस पत्र में दूरसंचार विभाग (DoT) के सचिव नीरज मित्तल ने सरकार के 2019 के कैबिनेट फैसलों की ओर राज्य सरकारों का ध्यान आकर्षित किया है. उन निर्णयों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इस प्रकार के उपयोग को अनिवार्य करने का प्रावधान किया गया था. साथ ही, राज्य सरकारों के विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और एजेंसियों से भी अनुरोध किया गया था कि वे भी इसका समुचित रूप से उपयोग सुनिश्चित करें.
प्राइवेट प्लेयर पर क्या होगा असर?
दूरसंचार विभाग के इस कदम से निजी क्षेत्र की कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ेगा. उद्योग के अधिकारियों के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच इस सेक्टर के 2.23 लाख करोड़ रुपये एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) में से 92 प्रतिशत हिस्से का नियंत्रण निजी कंपनियों के पास था. उन्हें इससे सालाना हजारों करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है. साथ ही, कम मार्जिन वाले छोटे इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
Q3FY25 में 262 करोड़ रहा BSNL का मुनाफा
BSNL ने वित्त वर्ष 2024‑25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह वित्त वर्ष 2007‑08 के बाद उसकी पहली तिमाही में हुई लाभ में दर्ज की गई कमाई है. साल 2019 से अब तक कंपनी ने 4G रोलआउट और ऑप्टिकल फाइबर बुनियादी ढांचे के विकास में 3.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है.
BSNL को होगा लाभ
पिछले दो तिमाही से सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL लाभ में है. अब दूरसंचार विभाग के इस कदम से कंपनी को और गति मिल सकती है. प्राइवेट प्लेयर की हिस्सेदारी घटने से BSNL का लाभ बढ़ेगा. अभी प्राइवेट प्लेयर की हिस्सेदारी लगभग 92 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: अडाणी के विझिनजाम बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड, पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक कंटेनर
Latest Stories

ईरान-इजरायल टकराव से दहला ऑयल मार्केट, जेपी मॉर्गन ने दी चेतावनी- कच्चा तेल पहुंच सकता है $120 प्रति बैरल

अकेले अनिल अंबानी नहीं इन 9 अमीरों की भी पलटी किस्मत, कभी रूठ गई थीं लक्ष्मी; कमबैक से निवेशक मालामाल

Gold Rate Today: इजरायल हमले और कच्चे तेल में तेजी से सोने में लगी आग, MCX पर गोल्ड एक लाख के पार

इजरायल-ईरान तनाव से कच्चे तेल के दाम में 12 फीसदी की भारी बढ़ोतरी, कीमतें 77 डॉलर प्रति बैरल के पार



