कौन बना रहा है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें एक कोच का खर्च

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने वाली है. ट्रेन में कई सारी लग्जरी सुविधाएं होंगी. आइए जानते हैं कि एक कोच बनाने में कितने की लागत आ रही है और कौन सी कंपनी इस ट्रेन को बना रही है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन Image Credit: Vijoy Ghosh x

देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलने वाली हैं. इस ट्रेन का पहला लुक सामने आया है. अभी तक वंदे भारत की चेयर कार ट्रेन ही पटरियों पर दौड़ती थीं. अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी तैयार किया जा रहा है. यह ट्रेन लग्जरी सुविधाओं से लैस होगी. कई मायने में तो इसकी सुविधाएं फ्लाइट्स के बराबर होंगी. आइए जानते हैं. ट्रेन को बनाने में खर्च कितने का आ रहा है और कौन इस ट्रेन को बना रहा है.

पहली खेप जो स्लीपर ट्रेन की आ रही है. उसको बनाने की लागत करीब 120 करोड़ रुपये प्रति रैक आ रही है. यह ट्रेन राजधानी से भी बेहतर लुक में आ रही है. इसमें 16 स्लीपर के कोच होंगे और करीब 823 यात्री एक बार में यात्रा कर पाएंगे.


कौन बना रहा है ट्रेन


पहले फेज की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बनाने का ऑर्डर रेलवे ने काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस और BHEL- TRS को 2023 में दिया था. इसके तहत करीब 140 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाई जा रही हैं.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत


यह स्लीपर ट्रेन राजधानी ट्रेनों की तरह फुल एसी स्लीपर होगी. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. ट्रेन में बायो वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम होगा. साथ ही जीपीएस आधारित LED डिस्प्ले लगा होगा. ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जो कि राजधानी से भी अधिक होगी. ट्रेन को हादसों से बचाने के लिए कवच प्रणाली को भी इसमें शामिल किया गया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे लगाए गए हैं. वहीं, टायलेट में आपको बिना बटन दबाए पानी मिलेगा. सेफ्टी फीचर के लिहाज से ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम भी लगा हुआ है. साथ ही ट्रेन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को झटके न लगें.