भारत में सोना 98 हजार तो दुबई में कहां पहुंचा रेट, जानें तूफानी तेजी में सस्ता या महंगा
Dubai में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है, जहां 22 कैरेट सोने की कीमत Dh 375.25 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है, जो. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 93,019 रुपये प्रति 10 ग्राम है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोना 3,400 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकता है.
Gold Price In Dubai Today: सोना भारत और इंटरनेशनल बाजार में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. लेकिन दुबई में सोने का भाव क्या चल रहा है, ये बताते हैं. दुबई में भी सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. हफ्ते की शुरुआत में ही 22 कैरेट सोने की कीमत दुबई में Dh 375.25 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है. अगर हम इसे भारतीय रुपये में देखें तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोना
87,205 रुपये का है (1 दिरहम लगभग 23.25 रुपये). वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 93,019 के आसपास है.
बता दें कि दुबई की तुलना में भारत में सोने का भाव ज्यादा है. यहां 24 कैरेट सोना 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है, टैक्स सहित ये 1 लाख पार कर जाएगा.
सोना (10 ग्राम) | भारत | दुबई |
24 कैरेट | 98,020 रुपये | 93,019 रुपये |
22 कैरेट | 92,630 रुपये | 87,205 रुपये |
पिछले हफ्ते गुरुवार को 22 कैरेट की कीमत Dh 369.75 थी यानी 85,827.76 रुपये प्रति 10 ग्राम. दुबई में एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि यूक्रेन के संघर्ष पर शांति वार्ता के चलते सोने के दाम गिर सकते हैं, लेकिन अब तक ऐसा कोई असर नहीं दिख रहा है. फिलहाल कीमतें फिर चढ़ने लगी हैं.
विशेषज्ञों की राय क्या है?
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड मार्केट पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स का कहना है कि सोना अगले स्तर यानी 3,400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. अभी ये लगभग 3,383 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. मार्च के बीच में ये 3,000 डॉलर को पार कर गया था और अब तक 3,200 और फिर 3,300 डॉलर भी पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप इफेक्ट से फिर चमका सोना: 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 98020, MCX पर 1346 रुपये उछला
सोने को लेकर भविष्यवाणी
रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत की Kamco Invest की भविष्यवाणी है कि अगर कीमत 3,357 डॉलर से ऊपर जाती है, तो सोना 3,400 डॉलर और फिर 3,425 डॉलर तक जा सकता है. लेकिन अगर ये 3,280 डॉलर से नीचे गिरता है, तो इसमें और कमजोरी आ सकती है और ये 3,230 डॉलर या फिर 3,190 डॉलर तक भी गिर सकता है.