रॉबर्ट कियोसाकी ने क्यों कहा – ‘सिल्वर है सस्ता मौका और बिटकॉइन है अमीरों की दौड़’?

रॉबर्ट कियोसाकी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव लेकर लगातार निवेशकों को सलाह देते नजर आते हैं. अब उन्होंने गरीबों की पैसे से मदद न करने को लेकर सलाह दी है. उनका पूरा पोस्ट निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अपने पोस्ट में कियोसाकी ने लिखा कि वह गरीब लोगों के लिए दुख महसूस करते हैं, लेकिन वह गरीबों को पैसे देने में विश्वास नहीं रखते.

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी की बड़ी सलाह Image Credit:

Robert Kiyosaki Investment Advice: पॉपुलर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर निवेशकों को चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा है कि दुनिया एक बड़े आर्थिक क्रैश की तरफ बढ़ रही है और ऐसे समय में सिर्फ पैसे देना समाधान नहीं है, बल्कि लोगों को एसेट्स खरीदना सिखाना बेहद जरूरी है. उनका पूरा पोस्ट निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अपने पोस्ट में कियोसाकी ने लिखा कि वह गरीब लोगों के लिए दुख महसूस करते हैं, लेकिन वह गरीबों को पैसे देने में विश्वास नहीं रखते.

उन्होंने स्कूल की एक सीख का जिक्र करते हुए कहा कि” Give a person a fish… you feed them for a day. Teach a person to fish… you feed them for life.” यानी किसी को मछली देने से सिर्फ एक दिन पेट भरता है, लेकिन मछली पकड़ना सिखाने से जिंदगीभर भोजन मिलता है. कियोसाकी के मुताबिक यही सिद्धांत पैसे और निवेश पर भी लागू होता है. केवल पैसा देने से स्थितियां नहीं बदलेंगी, बल्कि निवेश की समझ देना जरूरी है.

सिल्वर 50 डॉलर पार, अब 70 डॉलर की उम्मीद

कियोसाकी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पहले पूछा था “Silver broke $50… $70 next?” उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत अच्छी खबर है, हालांकि दुनिया के ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पाएंगे. कियोसाकी के अनुसार दुनिया में लगभग हर व्यक्ति, यहां तक कि गरीब भी 50 डॉलर की सिल्वर खरीद सकता है, जबकि 100,000 डॉलक का बिटकॉइन हर किसी की पहुंच में नहीं है.

पहला बिटकॉइन 6000 डॉलर में खरीदा था

कियोसाकी ने बताया कि उन्होंने अपना पहला बिटकॉइन सिर्फ 6,000 डॉलर में खरीदा था और उनके शुरुआती 100 बिटकॉइन आज लाखों डॉलर के हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह आज $100,000 का बिटकॉइन खरीदने की क्षमता नहीं रखते, तो भी वह सिल्वर को लेकर बेहद उत्साहित रहते. उनका दावा है कि सिल्वर जल्द ही 70 डॉलर तक जाएगा और अगले एक साल में 200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. कियोसाकी ने अपने रिच डैड की सलाह को दोहराते हुए कहा कि असली मुनाफा तब बनता है जब आप खरीदते हैं, न कि तब जब आप बेचते हैं.

इसे भी पढ़ें- अक्‍टूबर में थोक महंगाई दर घटकर -1.21% पर पहुंची, खाने-पीने की चीजें हुई सस्‍ती, CPI भी फिसला

Latest Stories

अडानी ग्रुप नॉर्थ-ईस्ट में करने जा रहा बंपर निवेश, असम को मिलेगा 3200 MW का मेगा पावर बूस्ट

अक्‍टूबर में थोक महंगाई दर घटकर -1.21% पर पहुंची, खाने-पीने की चीजें हुई सस्‍ती, CPI भी फिसला

SBI में सरकार के बाद इनका लगा है सबसे ज्यादा पैसा, Bank Merger से पहले जानें 7 दिग्गजों की डिटेल, मिल सकता है बड़ा फायदा

टैरिफ से लड़ने के लिए हर एक्सपोर्टर को 50 करोड़ तक का सपोर्ट! जानें क्रेडिट गारंटी स्कीम में क्या मिलेंगे फायदे

Gold Rate Today: कमजोर डॉलर और फेड की टिप्पणियों के बीच चमके सोना-चांदी, MCX पर कीमतों में हल्की बढ़त

2025 में भारत में भर्तियों की रफ्तार तेज, जॉब इंडेक्स 53.8 पर पहुंचा; कंपनियों में बढ़ी नई नौकरियों की मांग