लॉन्च के महज 4 महीने बाद ही बंद हुई जोमैटो की 15 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस, हटाया ये फीचर
Zomato Quick service: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी 15 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस को खत्म कर दिया है. कंपनी ने अपने मेन ऐप से ‘क्विक’ नामक सर्विस को हटा दिया है. जोमैटो ने इसे लॉन्च के महज 4 महीने में ही बंद करने का फैसला लिया है. ये सर्विस बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई जैसे कई शहरों में अब उपलब्ध नहीं है.
क्या था जोमैटो क्विक?
जोमैटो क्विक को ऐप के एक्सप्लोर पेज पर एक खास सेक्शन के तौर पर पेश किया गया था. यह 2 किलोमीटर के दायरे में स्थित चुनिंदा रेस्तरां से रेडी-टू-ईट डिशेज की तुरंत डिलीवरी देने का दावा करता था. जोमैटो की क्विक सर्विस को एवरीडे ऐप पर खूब प्रचारित किया गया था, लेकिन अब यह टैब गायब हो गया है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ये कंपनी की नई रणनीति का संकेत हो सकता है.
नतीजों के दौरान मिले थे संकेत
जोमैटो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अक्षांत गोयल ने Q3FY24 के नतीजों की घोषणा के दौरान संकेत दिया था कि 10-15 मिनट की डिलीवरी का मॉडल कंपनी के मुख्य कारोबार पर ज्यादा असर नहीं डाल रहा. उन्होंने कहा था कि ये पहल अभी शुरुआती चरण में हैं और इन्हें जोड़ने पर भी ये कारोबार को खास प्रभावित नहीं करेंगी. मार्च में जोमैटो क्विक ऐप के कुल ऑर्डर वॉल्यूम का करीब 8 फीसदी हिस्सा था, लेकिन यह फीचर अब कई शहरों में दिखाई नहीं दे रहा है.
जोमैटो इंस्टेट भी हुआ था बंद
तेज डिलीवरी के लिए जोमैटो की ओर से क्विक सर्विस शुरू की गई थी, जो ज्यादा कामयाब नहीं हुई, लेकिन इससे पहले 2022 में लॉन्च हुआ ‘जोमैटो इंस्टेंट’ भी फेल हो गया था. इसमें 10 मिनट में डिलीवरी करने की बात कही गई थी, लेकिन जनवरी 2023 तक इसे बंद कर दिया गया. इसके बाद जोमैटो एवरीडे लाया गया, जो होम-स्टाइल खाने की तेज डिलीवरी पर केंद्रित था, लेकिन अब यह टैब भी ऐप से गायब है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं भारत के ये मोस्ट वांटेड आतंकवादी, 84 करोड़ है इसके सिर की कीमत
प्रतिस्पर्धा में स्विगी और जेप्टो
15 मिनट की फूड डिलीवरी में जोमैटो भले ही बाहर हो गया हो, लेकिन स्विगी और जेप्टो अभी भी बाजार में डटे हुए है. जोमैटो ने ‘स्नैक’ नाम से अपनी डेडिकेटेड ऐप लॉन्च की. वहीं, जेप्टो ने 2022 में जेप्टो कैफे के साथ इस कैटेगरी में शुरुआत की थी और अब रोजाना 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे कर रहा है, जिसका सालाना GMV 100 मिलियन डॉलर है. मैजिकपिन, बिगबास्केट, ओला, स्विश और जिंग जैसे अन्य खिलाड़ी भी इस रेस में शामिल हैं.