Zomato की पैरेंट कंपनी इटर्नल का मुनाफा 77 फीसदी गिरा, फर्म ने 2 सर्विस बंद करने का किया ऐलान

Eternal (Zomato) Q4 Results: मार्च में खुद को 'इटर्नल' ब्रांड के रूप में पेश करने वाली कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 77.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

जौमैटो Image Credit: Getty image

Eternal (Zomato) Q4 Results: जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड की पैरेंट कंपनी इटर्नल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. मार्च में खुद को ‘इटर्नल’ ब्रांड के रूप में पेश करने वाली कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही, दिसंबर तिमाही एवं और वित्त वर्ष के नतीजों की तुलना अन्य अवधियों के साथ नहीं की जा सकती है. जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 77.71 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की. इन तीन महीनों के दौरान मुनाफा पिछले वर्ष की इसी अवधि के 175 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 39 करोड़ रुपये रह गया.

रेवेन्यू में बढ़ोतरी

दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाली फर्म का जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 5,833 करोड़ रुपये था. नियामकीय सूचना से पता चला कि एक साल पहले की अवधि में यह 3,562 करोड़ रुपये था. हालांकि, मार्च तिमाही के दौरान इटर्नल का कुल खर्च 6,104 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इटर्नल के क्विक सप्लाई कारोबार ब्लिंकिट के कारोबार में इस दौरान घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली.

जोमैटो क्विक और एवरीडे बंद

शेयरधारकों को लिखे पत्र में इटर्नल ने बताया कि वह जोमैटो क्विक और एवरीडे कारोबार को बंद कर रही है, क्योंकि उसे ग्राहक अनुभव से समझौता किए बिना मुनाफे का रास्ता नहीं दिख रहा है. कंपनी ने यह भी पाया कि मौजूदा रेस्टोरेंट डेंसिटी और किचन का इंफ्रास्ट्रक्चर 10 मिनट में ऑर्डर डिलीवर करने के लिए तैयार नहीं है, जिससे ग्राहक अनुभव खराब हो रहा है.

क्यों कम हुआ मुनाफा?

चौथी तिमाही के प्रदर्शन पर विचार करते हुए, इटर्नल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अक्षंत गोयल ने कहा कि मुनाफे के मोर्चे पर, कंसोलिडेटेड समायोजित EBITDA में साल-दर-साल 15 फीसदी की गिरावट आई और यह Q4 FY25 में 165 करोड़ रुपये रहा, जिसका मुख्य कारण क्विक कॉमर्स स्टोर नेटवर्क के विस्तार में किए गए निवेश हैं, जिसकी आंशिक भरपाई फ़ूड डिलीवरी समायोजित EBITDA मार्जिन में सुधार से हुई.

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने क्विक कॉमर्स बिजनेस के पीछे के कारणों पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें तिमाही-दर-तिमाही आधार पर समायोजित EBITDA घाटे में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ड्राइविंग की सीट पर लौटे दीपिंदर

इटर्नल के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने बताया कि वे फूड डिलीवरी के सीईओ के रूप में ड्राइविंग की सीट पर वापस आ गए हैं. राकेश रंजन ने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, क्योंकि फर्म रोटेशनल लीडरशिप के मॉडल का पालन करती है और व्यवसाय में नए दृष्टिकोण लाने के लिए इंटरनल फेरबदल करती है. दीपिंदर ने कहा कि फिलहाल मैं ड्राइविंग की सीट पर वापस आ गया हूं.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ जाने के लिए कैसे बुक करें हेलीकॉप्टर, जानें- कितना लगेगा किराया

Latest Stories

भारत का चीन को एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा, लेकिन मंडरा रहा 106 अरब डॉलर के ट्रेड डेफिसिट का खतरा

न्यूक्लियर एनर्जी में होगी Adani Group की एंट्री, UP में 8 SMR लगाने का प्लान; 1600 MW होगी कैपेसिटी : रिपोर्ट

फॉरेक्स रिजर्व 688.9 अरब डॉलर के पार, गोल्ड रिजर्व $107 अरब के पार, जानें कहां से आई ये मजबूती

बेटिंग ऐप मामले में युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और अन्य के खिलाफ ED की कार्रवाई, अटैच की गईं संपत्तियां

डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूत वापसी, 54 पैसे की तेजी के साथ 89.66 पर हुआ बंद; इन 3 वजहों से मिला बूस्ट

बुद्ध के मुस्कुराने से लेकर नेट जीरो तक, प्रतिबंधों और समझौतों से होती हुई ‘शांति’ तक पहुंची भारत की न्यूक्लियर यात्रा