Bitcoin USD 300! रॉबर्ट कियोसाकी ने दी वार्निंग, दुनियाभर के क्रिप्टो निवेशकों में मची हलचल

फाइनेंशियल एजुकेटर और मशहूर किताब "Rich Dad Poor Dad" के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी Bitcoin को लेकर चेतावनी दी है. उनकी इस चेतावनी से दुनियाभर के क्रिप्टो निवेशकों में हलचल मच गई है. क्योंकि, इससे पहले उन्होंने 2025 में शेयर बाजार में बड़े करेक्शन की बात कही थी, जो काफी हद तक सच साबित हुर्ह है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा और अगर गिरावट आती है, तो कैसे संभलना है?

रॉबर्ट कियोसाकी मशहूर किताब रिच डैड, पुअर डैड के लेखक हैं. Image Credit: Money9

Share Market में बड़े करेक्शन की भविष्यवाणी करने वाले रॉबर्ट कियोसाकी ने अब क्रिप्टो में निवेश करने वालों की नींच उड़ा देने वाली भविष्यवाणी की है. कियोसाकी ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में इस बात का इशारा किया है कि आने वाले दिनों में Bitcoin की कीमत 300 डॉलर के स्तर तक गिर सकती है. उनका यह आकलन तब आया है, जब बिटकॉइन 96 हजार डॉलर के आसपास है. कियोसाकी ने अपने पोस्ट में एक काल्पनिक स्थिति की बात करते हुए कहा है कि अगर बिटकॉइन 300 डॉलर तक गिरता है, तो निवेशकों को क्या करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सलाह भी दी है कि, लोगों को इस तरह की स्थिति के लिए तैयार भी रहना चाहिए.

क्या बोले कियोसाकी?

रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने पोस्ट में कहा, “बेरोजगारी का डर पूरी दुनिया में वायरस की तरह फैल रहा है. जाहिर है, यह डर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है. जैसा कि पहले की किताब, रिच डैड्स प्रोफेसी में चेतावनी दी गई थी, कि बाजार में सबसे बड़ी दुर्घटना होने वाली है, एक ऐसी दुर्घटना जो दुनिया को मंदी की ओर ले जा रही है. संभवत यह महामंदी होगी. मैं हालांकि, उम्मीद करता हूं कि मेरी किताब और मैं गलत साबित हो जाएं.”

क्या करें निवेशक?

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अगर मैं दूरदर्शी साबित हुआ और वैश्विक अर्थव्यवस्था इस दुर्घटना की शिकार हुई, तो बस याद रखें कि दुर्घटनाएं उन लोगों के लिए होती हैं, जो तैयार नहीं हैं. अगर आप तैयार हैं, तो घबराएं नहीं, क्योंकि यह जीवनभर का अवसर हो सकती है. 2008 का वैश्विक वित्तीय संकट मेरे और मेरे कई दोस्तों के लिए वह जीवनभर का अवसर साबित हुआ था.

बिटकॉइन पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि हमेशा याद रखें, बाजार में गिरावट का मतलब होता है कि वास्तविक संपत्ति मंदी के भाव में मिल रही हैं. मिसाल के तौर पर बिटकॉइन अगर वापस 300 डॉलर के भाव पर आ जाए, तो क्या आप रोएंगे या जश्न मनाएंगे?

हौसला भी बढ़ाया

कियोसाकी ने इशारों-इशारों में क्रिप्टो निवेशकों की नींद उड़ाने के साथ ही हौसला बढ़ाने के लिए कुछ मशहूर लोगों के कोट भी अपने पोस्ट में लिखे, ओपरा विनफ्रे का कथन कोट करते हुए लिखा, “जब तैयारी अवसर से मिलती है, तो भाग्य घटित होता है.” इसी तरह अब्राहम लिंकन का कथन, “मुझे एक पेड़ काटने के लिए छह घंटे दीजिए. मैं पहले चार घंटे अपनी कुल्हाड़ी तेज करने में लगाऊंगा.”

वॉरेन बफेट की दी मिसाल

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “वॉरेन बफेट ने अभी-अभी अरबों डॉलर के शेयर बेचे हैं. अब उनके पास 325 अरब डॉलर की नकदी है. आपको क्या लगता है कि बफेट किस चीज के लिए तैयारी कर रह हैं? इसलिए मैंने 2004 में रिच डैड्स प्रोफेसी लिखी थी. मैं चाहता था कि आप वैश्विक दहशत के लिए तैयार रहें, जो अभी शुरू हो रही है.”