पाकिस्तान से तनाव के बीच अफगानिस्तान ने दिया भारत को बड़ा ऑफर, मिनरल सेक्टर में निवेश की अपील; वाघा बॉर्डर भी खोलने की गुजारिश
अफगान विदेश मंत्री अमिर खान मुत्ताकी की यह यात्रा भारत-अफगान रिश्तों में नई आर्थिक दिशा देने का प्रयास मानी जा रही है. भारत पहले से ही अफगानिस्तान में कई विकास परियोजनाओं में शामिल रहा है, और अगर वाघा बॉर्डर व्यापार के लिए खोला जाता है, तो यह दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को और गहराई दे सकता है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्ताकी फिलहाल 6 दिन के भारत दौरे पर हैं. रविवार यानी 12 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के बीच आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. मुत्ताकी ने भारत को अफगानिस्तान के मिनरल सेक्टर में निवेश करने का न्योता दिया. साथ ही, उन्होंने भारत सरकार से वाघा बॉर्डर (Wagah Border) खोलने की अपील की. मुत्ताकी के अनुसार, अफगानिस्तान ने औपचारिक रूप से भारत से इस सीमा को खोलने का अनुरोध किया है क्योंकि यह भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे नजदीकी और व्यावहारिक व्यापार मार्ग है.
काबुल में भारतीय दूतावास अपग्रेड करने की घोषणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुत्ताकी ने बताया कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और अर्थव्यवस्था, व्यापार और आपसी सहयोग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा, भारत ने काबुल में अपने मिशन को दूतावास (Embassy) लेवल तक अपग्रेड करने का निर्णय लिया है.
इसके साथ ही उन्होंने चाबहार पोर्ट (Chabahar Port) पर भी चर्चा की और कहा कि यह क्षेत्रीय व्यापार को नई दिशा दे सकता है. उन्होंने एक बार फिर वाघा बॉर्डर खोलने की अपील दोहराई और कहा कि यह भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार का सबसे सुविधाजनक रास्ता बन सकता है.
महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर दी सफाई
मुत्ताकी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति को लेकर मीडिया और राजनीतिक हलकों में सवाल उठे. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह जानबूझकर नहीं, बल्कि तकनीकी कारणों से हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत कम समय में आयोजित की गई थी और पत्रकारों की लिस्ट सीमित थी. यह केवल एक तकनीकी मसला था, किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है. मुत्ताकी ने कहा कि अब महिला पत्रकारों को शामिल करते हुए एक अलग प्रेस इंटरैक्शन का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- DGCA का बोइंग को फटकार, विमान उतरने ही वाला था, तभी अचानक खुल गया इमरजेंसी सिस्टम