DGCA का बोइंग को फटकार, विमान उतरने ही वाला था, तभी अचानक खुल गया इमरजेंसी सिस्टम

भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने बोइंग को कड़ी फटकार लगाई है. एयर इंडिया के एक बोइंग 787 विमान में लैंडिंग के दौरान उसका इमरजेंसी सेफ्टी सिस्टम (RAT) बिना वजह खुल गया. यह गंभीर घटना मानी जा रही है. डीजीसीए ने बोइंग से विस्तृत रिपोर्ट और एयर इंडिया से सभी विमानों की जांच का आदेश दिया है. पूरी जांच चल रही है.

DGCA orders Boeing to detail uncommanded RAT deploy Image Credit: Canva/ Money9

भारत के विमानन नियामक, डीजीसीए (DGCA) ने बोइंग कंपनी को एक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है. यह आदेश एयर इंडिया की एक फ्लाइट AI-117 में हुई एक अजीब घटना के बारे में है. यह घटना इसी महीने बर्मिंघम में हुई थी. 4 अक्टूबर, 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-117 अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी. यह एक बोइंग 787-8 विमान था. जब यह विमान लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा था और जमीन से सिर्फ 400 फीट ऊपर था, तभी अचानक उसका रैम एयर टर्बाइन (RAT) खुल गया.

रैम एयर टर्बाइन (RAT) क्या होता है?

RAT विमान का एक बहुत जरूरी सेफ्टी उपकरण होता है. यह आमतौर पर तभी खुलता है जब विमान को कोई बहुत बड़ी समस्या होती है. जैसे कि अगर विमान की बिजली और हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाएं, तो RAT अपने आप खुल जाता है. यह हवा के दबाव से चलता है और विमान को इमरजेंसी में थोड़ी बिजली देता है ताकि पायलट विमान को कंट्रोल कर सके. लेकिन इस घटना में, बिना किसी इमरजेंसी के ही RAT अपने आप खुल गया. खुशकिस्मती से, पायलटों को कोई दिक्कत नहीं हुई और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली.

यह भी पढ़ें: NSE पर हर दिन मंडराते हैं 17 करोड़ साइबर हमले, क्या होता है DDoS अटैक, इसे कैसे नाकाम कर रहा स्टॉक एक्सचेंज

डीजीसीए ने क्या कदम उठाए?

इस अनचाही घटना की वजह जानने के लिए भारतीय नियामक डीजीसीए ने सख्त कदम उठाए हैं:

बोइंग और एयर इंडिया की क्या प्रतिक्रिया है?

बोइंग कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस घटना के बाद विमान की मरम्मत के जरूरी कदम उठाए और कोई खराबी नहीं पाई. इसके बाद ही विमान को 5 अक्टूबर को दिल्ली वापस भेज दिया गया. डीजीसीए के एक अधिकारी ने मिंट को बताया है कि इस पूरे मामले की अभी और जांच चल रही है. उनका मुख्य लक्ष्य इस अनचाहे RAT खुलने की असली वजह का पता लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Latest Stories

NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP-JDU इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव; चिराग पासवान 29 पर दिखाएंगे दमखम

शर्म-ए-शेख में गाजा शांति सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को ट्रंप और सिसी का मिला आमंत्रण, भारत के लिए क्या मायने?

क्या किचन में जलते गैस के पास आप भी रखते हैं मोबाइल, जान लें ये बातें वरना हो सकता है धमाका!

दिल्ली फिर सांस ले रही जैसे कोई स्मोकर! राजधानी की हवा ‘खराब’ कैटगरी के करीब, सर्दी से पहले बढ़ा प्रदूषण लेवल

दिल्ली-NCR में दीपावली पर फोड़ सकेंगे पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति; लेकिन इस बात का रखना होगा ध्यान

मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार, वेनेजुएला में लोकतंत्र की लड़ाई के लिए सम्मानित