टैरिफ पर नहीं बन पाई सहमति! अगस्त में भारत आएगी अमेरिकी टीम, जानें डिटेल्स

भारतीय टीम ने हाल ही में वाशिंगटन में बातचीत की, और अब अगस्त के बीच में अमेरिकी टीम भारत आएगी. अमेरिकी commercial secretary हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि अगर भारत और अमेरिका के बीच समझौता नहीं हुआ तो 1 अगस्त से नए टैरिफ लागू होंगे. इसी के साथ भारत को 26 फीसदी टैरिफ देना पड़ सकता है.

टैरिफ Image Credit: Money9live/Canva

India-US Trade Deal: अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की बातचीत चल रही है. भारतीय टीम ने हाल ही में वाशिंगटन में बातचीत की, और अब अगस्त के बीच में अमेरिकी टीम भारत आएगी. दोनों देश कई प्रोडक्ट पर सहमत हो चुके हैं, लेकिन खेती और गाड़ियों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में बात अटकी है.

1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ

एक टीवी इंटरव्यू में अमेरिकी commercial secretary हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि अगर भारत और अमेरिका के बीच समझौता नहीं हुआ तो 1 अगस्त से नए टैरिफ लागू होंगे. इसी के साथ भारत को 26 फीसदी टैरिफ देना पड़ सकता है. लुटनिक ने कहा कि 1 अगस्त के बाद भी बातचीत जारी रह सकती है, लेकिन टैरिफ शुरू हो जाएंगे. पहले यह समय सीमा 1 अप्रैल थी, फिर 9 जुलाई और अब 1 अगस्त तय की गई है.

ये भी पढ़े: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

देना होगा ज्यादा टैरिफ

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि भारत के साथ समझौता करीब है. भारतीय अधिकारी साल के अंत तक एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करना चाहते हैं. इससे भारत को labour-intensive sectors में बाजार मिलेगा और अन्य एशियाई देशों की तुलना में कम टैरिफ मिलेगा. लुटनिक ने कहा कि छोटे देशों को 10 फीसदी टैरिफ देना होगा, लेकिन बड़े देशों को या तो अपने बाजार खोलने होंगे या ज्यादा टैरिफ देना होगा.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का बंपर मौका, LIC, Hero MotoCorp समेत ये 76 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

दबाव वाला होगा समझौता

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के अनुसार, अगर समझौता हो भी जाता है, तो भारत को कम से कम 10 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ देना पड़ सकता है. यह एक दबाव वाला समझौता होगा. भारत के लिए यह व्यापार समझौता महत्वपूर्ण है, लेकिन चुनौतियां भी बहुत हैं.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर