एयरलाइंस कंपनियां पैसेंजर सेफ्टी से ज्यादा प्रचार पर कर रहीं खर्च, 75% यात्री बोले- हर दूसरी उड़ान से है शिकायत
LocalCircles ने ही हाल ही एक सर्वे किया है कि क्या भारतीय एयरलाइंस पैसेंजर सेफ्टी की जगह प्रचार पर ज्यादा खर्च कर रही है? इस सर्वे में 44 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है. इस सर्वे के रिजल्ट चौंकाने वाले हैं. पिछले महीने एअर इंडिया के विमान हादसे के बाद देश में इंडियन एअरलाइंस की ओर से पैसेंजर की सेफ्टी पर कड़े सवाल खड़े हुए है. सर्वे के नतीजा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Survey of LocalCircles on Indian Airlines: हाल ही में हुए एक पैन इंडिया ऑनलाइन सर्वे ने भारतीय एयरलाइंस की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोकलसर्कल्स (LocalCircles) द्वारा किए गए इस सर्वे में 44,000 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें 76 फीसदी लोगों ने कहा कि कई भारतीय एयरलाइंस प्रचार पर ज्यादा खर्च कर रही हैं, जबकि यात्री सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा. यह सर्वे हाल के दिनों में हुए विमान दुर्घटनाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इससे यह भी पता चलता है कि विमान कंपनियां अपने कस्टमर की सेफ्टी का कितना ख्याल रखती है.
पैसेंजर की सेफ्टी की जगह विज्ञापन पर अधिक खर्च
सर्वे में शामिल 26,696 लोगों में से 43 फीसदी ने कहा कि सभी भारतीय एयरलाइंस प्रचार को प्राथमिकता दे रही हैं, जबकि 33 फीसदी लोगों का मानना है कि कुछ एयरलाइंस ऐसा कर रही हैं. केवल 11 फीसदी ने कहा कि कोई भी एयरलाइन प्रचार पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही. बाकी 13 फीसदी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. सर्वे में 63 फीसदी पुरुष और 37 फीसदी महिलाएं शामिल थीं, जिसमें 46 फीसदी टियर-1 शहरों, 25 फीसदी टियर-2 और 29 फीसदी टियर 3, 4, 5 और ग्रामीण क्षेत्रों से थे.
यह भी पढ़ें: क्या होता है Black Box, जिसमें छिपा होता है विमान हादसे का राज, Air India प्लेन क्रैश में भी आएगा काम
हवाई यात्रा पर क्या है यात्रियों की प्रतिक्रिया?
पिछले तीन वर्षों में उड़ानों के अनुभवों पर सवाल उठाते हुए, 17,630 यात्रियों में से 64 फीसदी ने बताया कि उनकी कम से कम एक उड़ान में टेकऑफ, लैंडिंग या उड़ान के दौरान परेशानी हुई. 75 फीसदी ने कहा कि उनकी 50 फीसदी से ज्यादा उड़ानें खराब थीं. हाल के हादसों ने इन चिंताओं को और बढ़ा दिया है. जून 2025 में टाटा समूह की एयर इंडिया का बोइंग 787-8 अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 में से 241 यात्रियों और जमीन पर 19 लोगों की मौत हो हुई थी.
इस सप्ताह भी कई दुर्घटना से बाल-बाल बचे विमान
सोमवार को, एयर इंडिया की कोच्चि-मुंबई उड़ान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई, जिससे विमान को भारी नुकसान हुआ. उसी दिन, दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एक अन्य एयर इंडिया उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ रद्द करना पड़ा. वहीं, गोवा से पुणे जा रहे स्पाइसजेट के बॉम्बार्डियर Q400 विमान का बाहरी खिड़की का फ्रेम मिड-एयर में टूट गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. इंडिगो की एक उड़ान को भी लैंडिंग गियर की समस्या के कारण गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) इन हादसों की जांच कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Air India crash: AAIB ने कहा- हादसे को लेकर किसी भी सटीक निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी, अभी जारी है जांच
Latest Stories

सोने का भाव फिर पहुंचा 1 लाख पार, आज इतनी बढ़ी 10 ग्राम की कीमत, चेक कर लीजिए रेट

Dixon Tech Q1FY26 Result: डबल हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी 95% की बंपर ग्रोथ, जानें कहां दिखी गिरावट

Q1 Results: Paytm को पहली बार मुनाफा, खत्म कर दिया 840 करोड़ का घाटा; रेवेन्यू 27% बढ़कर 1917 करोड़
