Monarch Surveyors IPO: पहले दिन ताबड़तोड़ 18 गुना सब्सक्रिप्शन, 250 के शेयर पर 165 रुपये का मुनाफा!
सिविल इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Monarch Surveyors and Engineering Consultants का IPO मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले ही दिन कंपनी को निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू को कुल 18 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी शेयर धमाल मचाए हुए है.

Monarch Surveyors IPO GMP and Subscription Update: इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टिंग सेक्टर की कंपनी Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd के 94 करोड़ रुपये इश्यू को निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ घंटे के भीतर ही यह इश्यू 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल फंडामेंटल्स की वजह से निवेशक इसमें खास रुचि दिखा रहे हैं. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 155.7 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 34.8 करोड़ रहा है, जो क्रमशः 10% और 16% की ग्रोथ को दर्शाता है.
रिटेल निवेशकों ने दिखाया दम
SME कैटेगरी के इस IPO की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा जोश दिखाया. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 27 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने भी इस इश्यू को 18.3 गुना सब्सक्राइब कर अपना योगदान दिया. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की भागीदारी कम रही, लेकिन फिर भी इस कैटेगरी में 2.21 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
एंकर | 1 | 10,61,400 | 10,61,400 | 26.535 |
क्यूआईबी | 2.21 | 7,08,000 | 15,63,600 | 39.09 |
एनआईआई | 18.3 | 5,32,800 | 97,48,800 | 243.72 |
रिटेल | 27.6 | 12,40,800 | 3,42,48,000 | 856.2 |
कुल | 18.36 | 24,81,600 | 4,55,60,400 | 1,139.01 |
कैसा है IPO का स्ट्रक्चर?
Monarch Surveyors IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी की तरफ से 93.75 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कुल 37.5 लाख शेयर 237 से 250 रुपये के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे. रिटेल कैटेगरी में इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 2 लॉट यानी 1,200 शेयर की बोली लगानी होती है, जिसके लिए कम से कम 2.84 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
GMP और लिस्टिंग अनुमान
मोनार्क सर्वेयर के शेयर का ग्रे मार्केट में जोरदार ट्रेंड देखने को मिल रहा है. Investorgain के डाटा के मुताबिक इश्यू खुलने से पहले इसका GMP 145 से 160 रुपये के बीच था, जो अब बढ़कर 165 रुपये हो गया है. इस तरह 250 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इस शेयर पर 165 रुपये के मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं. इस तरह GMP के लिहाज से देखा जाए, तो 66 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है.
विवरण | जानकारी |
सब्सक्रिप्शन विंडो | 22 जुलाई से 24 जुलाई, 2025 |
प्राइस बैंड | ₹237 – ₹250 |
लॉट साइज | 600 शेयर |
इश्यू साइज | ₹93 crore |
लिस्टिंग डेट | July 29, 2025 |
रजिस्ट्रार | Bigshare Services Pvt. Ltd. |
लीड मैनेजर | Beeline Capital Advisors |
मार्केट मेकर | Spread X Securities Pvt. Ltd. |
कहां होगा रकम का इस्तेमाल?
कंपनी इस इश्यू से मिलने वाली राशि में से 32 करोड़ मशीनरी खरीदने पर खर्च करेगी. इसके अलावा 30 करोड़ वर्किंग कैपिटल और बाकी राशि कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी.
एंकर इन्वेस्टर्स में दिग्गज नाम
IPO से एक दिन पहले कंपनी ने 26.5 करोड़ एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए हैं. कंपनी के एंकर इन्वेस्टर्स में Morgan Stanley Asia, Aarth AIF Growth Fund जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. Monarch Surveyors एक प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी है जो हाईवे, रेलवे, पाइपलाइन, वॉटर सप्लाई और अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लिए जियो टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन, GIS मैपिंग, डिजाइन, सर्वे और सुपरविजन जैसी सेवाएं देती है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Brigade Hotel IPO: SBI Securities और Bajaj Broking की रिपोर्ट में क्या कहा गया? निवेश से पहले जानें ये जरूरी बातें

GNG Electronics IPO: गदर मचा रहा GMP, ब्रोकरेज ने कहा ‘टूट पड़ो’, ग्लोबल लेवल पर है कंपनी का भौकाल

Indiqube Spaces IPO में ऐसा क्या कि दांव ना लगाने की सलाह दे रहे ब्रोकरेज फर्म? GMP भी हुआ धड़ाम
