सोने के गहने बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, एक लॉट में 75 शेयर; जान लीजिए प्राइस बैंड और GMP

Shanti Gold IPO: शांति गोल्ड इंटरनेशनल का आईपीओ 360.11 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है. यह इश्यू पूरी तरह से 1.81 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने घोषणा की कि इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.

शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ. Image Credit: Getty image

Shanti Gold IPO: सोने के आभूषण बनाने वाली फर्म शांति गोल्ड इंटरनेशनल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है. कंपनी ने मंगलवार को अपने 360 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 189 रुपये से 199 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने बताया कि पब्लिक इश्यू 25 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा.

लॉट साइज

शांति गोल्ड इंटरनेशनल का आईपीओ 360.11 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग है. यह इश्यू पूरी तरह से 1.81 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. एक रिटेलर के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,175 रुपये (75 शेयर) है.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग जयपुर में एक प्लांट स्थापित करने, कंपनी के वर्किंग कैपिटल की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

मुंबई बेस्ड शांति गोल्ड विभिन्न प्रकार के स्वर्ण आभूषणों के डिजाइन और उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है. वर्तमान में कंपनी की स्थापित मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2,700 किलोग्राम प्रति वर्ष है.

ऑपरेशनल रेवेन्यू

शांति गोल्ड का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 55.52 फीसदी बढ़कर 1,106.41 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 711.43 करोड़ रुपये था. टैक्स के बाद मुनाफा वित्त वर्ष 2024 के 27 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 56 करोड़ रुपये हो गया.

किसके लिए कितना रिजर्व

कंपनी ने घोषणा की कि इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स इस IPO का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

कितना है शांति गोल्ड IPO का GMP

मंगलवार 22 जुलाई को शांति गोल्ड इंटरनेशनल के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 0 रुपये था. इसका मतलब है कि शेयर अपने इश्यू प्राइस 199 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: RPower क्या हो गई कर्ज फ्री, शेयर फिर पकड़ेंगे तूफानी रफ्तार या आएगी गिरावट? जानें- निवेशक अब क्या करें

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.