Brigade Hotel IPO: SBI Securities और Bajaj Broking की रिपोर्ट में क्या कहा गया? निवेश से पहले जानें ये जरूरी बातें

Brigade Hotel Ventures IPO पर Bajaj Broking ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें कंपनी ने आईपीओ को लेकर तमाम मजबूत और कमजोर पहलुओं पर रौशनी डाली है. जानें क्या है GMP के संकेत. इश्यू 24 जुलाई से 28 जुलाई तक खुला रहेगा.

आईपीओ पर बजाज ब्रोकिंग का नोट Image Credit: @canva/money9live

Bajaj Broking and SBI Securities IPO Note: Brigade Hotel Ventures Limited (BHVL) अपने शुरुआती पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 759.60 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का इश्यू गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को खुलेगा और 28 जुलाई 2025 को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 31 जुलाई 2025 को लिस्ट होने की उम्मीद है. इस इश्यू को लेकर बजाज ब्रोकिंग और SBI Securities ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. उसमें उन्होंने कंपनी को लेकर तमाम वित्तीय से लेकर उसकी स्थिति की जानकारियां दी है. साथ ही एसबीआई सिक्योरिटीज ने दांव लगाने को लेकर अपनी राय भी जारी की है. आइए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.

IPO की जानकारी

मेट्रिकडिटेल
इश्यू साइज₹759.60 करोड़ (फ्रेश इश्यू)
प्राइस बैंड₹85–₹90 प्रति शेयर
लॉट साइज166 शेयर
इश्यू ओपन24 जुलाई 2025
इश्यू क्लोज28 जुलाई 2025
लिस्टिंग डेट31 जुलाई 2025
प्रमोटर शेयरहोल्डिंग (प्री)95.26%
प्रमोटर शेयरहोल्डिंग (पोस्ट)74.09%

क्या है कंपनी का कारोबार?

BHVL दक्षिण भारत में होटल डेवलपमेंट और ओनरशिप करने वाली एक प्रमुख कंपनी है. इसके पास 9 होटल्स का पोर्टफोलियो है, जिनमें 1,604 रूम्स शामिल हैं. यह होटल्स बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोच्चि और गुजरात के GIFT सिटी में मौजूद हैं. इन होटल्स को Marriott, Accor और InterContinental Hotels Group जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स मैनेज करते हैं.

कंपनी की ताकत

BHVL, Brigade Enterprises Limited (BEL) की सब्सिडियरी है. BEL भारत की टॉप रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है. इस वजह से BHVL को बेहतर ब्रांड वैल्यू और मजबूत क्लाइंट नेटवर्क का फायदा मिलता है. कंपनी के पास दक्षिण भारत में मजबूत पकड़ है और यह मिक्स्ड-यूज प्रोजेक्ट्स में होटल्स को शामिल कर बेहतर रिटर्न हासिल कर रही है. फाइनेंशियल्स के लिहाज से FY25 में कंपनी ने 470.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 23.66 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. FY24 में इसका रेवेन्यू ₹404 85 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 31.13 करोड़ रुपये रहा था.

अच्छी वित्तीय प्रदर्शन, लेकिन जोखिम भी

कंपनी का RoNW (Return on Net Worth) 30.11 फीसदी है, जो एक मजबूत संकेतक है. FY25 के लिए कंपनी का EV/EBITDA रेश्यो 4.17x है, जो दूसरे होटल कंपनियों के मुकाबले बेहतर नजर आता है. हालांकि, कंपनी के कर्ज का बोझ अब भी चिंता का विषय है. IPO से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया जाएगा.

Bajaj Broking का IPO पर नजरिया

Bajaj Broking ने अपने नोट में कहा है कि Brigade Hotel Ventures Limited का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसका कनेक्शन Brigade Enterprises Limited जैसी बड़ी रियल एस्टेट कंपनी से कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं को बढ़ाता है. इसको लेकर बजाज ब्रोकिंग ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही बिंदुओं को अपने नोट में शामिल किया है.

SBI Securities का क्या है कहना?

SBI Securities ने इस इश्यू को लेकर निवेशकों से खरीद की राय जाहिर की है. एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा, इस इश्यू को लंबी अवधि के लिए कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब की जा सकती है.

पॉजिटिव पॉइंट्स

  • मजबूत प्रमोटर सपोर्ट और साउथ इंडिया में अच्छी मौजूदगी.
  • इंटरनेशनल होटल ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप.
  • मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अच्छा RoNW.

चुनौतियां

  • कर्ज का स्तर अभी ऊंचा है.
  • होटल इंडस्ट्री आर्थिक उतार-चढ़ाव और सीजनलिटी से प्रभावित होती है.
  • बड़ी प्रतिस्पर्धा, खासकर मेट्रो शहरों में.

GMP के क्या हैं संकेत?

22 जुलाई की शाम 04:30 बजे तक के डाटा के मुताबिक, जीएमपी में गिरावट दिखी है. GMP के मुताबिक, ब्रिगेड होटल वेंचर्स की लिस्टिंग 16.11 फीसदी की तेजी के साथ 104 रुपये पर हो सकती है. एक दिन पहले यानी 21 जुलाई को ग्रे मार्केट के इशारे 18.89 फीसदी यानी 17 रुपये के मुनाफे के साथ लिस्टिंग के संकेत थे. फिलहाल यह घट कर 14.5 रुपये पर आ चुका है. इस आधार पर कंपनी की लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 14.5 रुपये का फायदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Indiqube Spaces IPO में ऐसा क्या कि दांव ना लगाने की सलाह दे रहे ब्रोकरेज फर्म? GMP भी हुआ धड़ाम

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.