आज इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, Paytm-Dixon ने किया कमाल तो Hyundai पर GST का दबाव
Paytm ने पहली बार मुनाफा दर्ज कर इतिहास रचा, जबकि Dixon Technologies और IRFC ने भी शानदार तिमाही नतीजे पेश किए. दूसरी ओर Hyundai को 517 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है. JSW Infrastructure, KEI Industries और ONGC जैसी कंपनियां भी आज निवेशकों के फोकस में रहेंगी. देखें पूरी लिस्ट.

Stocks to watch today: आज शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा कंपनियों के नतीजों और खबरों के चलते निवेशकों की नजर इन स्टॉक्स पर रहने वाली है. दरअसल इन सभी कंपनियों से संबंधित कोई न कोई अपडेट मंगलवार, 22 जुलाई को आई थी. किसी कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए तो कुछ ने फंड और शेयरों से जुड़े दूसरे अपडेट शेयर किए. इन्हीं कारणों से इन तमाम कंपनियों के शेयर में हलचल आने की उम्मीद लगाई जा रही है. यहां हमने 11 शेयरों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं किन-किन कंपनियों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा और क्यों.
Paytm (One97 Communications): पहली बार हुआ मुनाफा
डिजिटल पेमेंट्स की दिग्गज कंपनी Paytm ने अपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी ने Q1 FY26 में 122.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसे 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय भी 27.7 फीसदी बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा, अन्य आय में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
Dixon Technologies: 95 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Dixon Technologies ने Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का रेवेन्यू 95 फीसदी बढ़कर 12,835 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि मुनाफा 69 फीसदी उछलकर 225 करोड़ रुपये हो गया. मोबाइल और आईटी हार्डवेयर सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ ने इस बढ़त को सपोर्ट किया.
Hyundai Motor India: 517 करोड़ रुपये का GST नोटिस
Hyundai Motor India को जीएसटी विभाग से 517 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इसमें 258 करोड़ रुपये का मुआवजा उपकर (compensation cess) और उतनी ही राशि का जुर्माना शामिल है. यह मामला सितंबर 2017 से मार्च 2020 के बीच बेची गई कुछ SUV मॉडलों से जुड़ा हुआ है.
United Breweries: उम्मीद से कम मुनाफा
बीयर बनाने वाली दिग्गज कंपनी United Breweries का Q1 FY26 मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़कर 184 करोड़ रुपये हुआ है, लेकिन यह स्ट्रीट के 200 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है. कंपनी की आय हालांकि 15.8 फीसदी बढ़कर 2,863 करोड़ रुपये रही.
IRFC: रिकॉर्ड मुनाफा
Indian Railway Finance Corporation (IRFC) ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,746 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की कुल आय 6,918 करोड़ रुपये रही. बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन ने नतीजों को सपोर्ट किया.
ONGC: 5,082 करोड़ का अलोकेशन मंजूर
ONGC ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों को FY26-27 के लिए Mozambique LNG प्रोजेक्ट में 5,082 करोड़ रुपये का फंड अलोकेट करने की मंजूरी दी है. कंपनी की इस घोषणा के बाद इसके शेयरों पर नजर बनी रहेगी.
JSW Infrastructure: शानदार नतीजे
JSW Infrastructure ने Q1 FY26 में 1,314 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है, जो पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.5 फीसदी उछलकर 384 करोड़ रुपये पहुंचा.
KEI Industries: अनुमान से बेहतर प्रदर्शन
KEI Industries का मुनाफा 30.4 फीसदी बढ़कर 195.7 करोड़ रुपये रहा है, जबकि रेवेन्यू 25.4 फीसदी उछलकर 2,590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह आंकड़े स्ट्रीट अनुमानों से बेहतर हैं.
Zensar Technologies: steady growth
Zensar Technologies का मुनाफा 15.3 फीसदी बढ़कर 182 करोड़ रुपये पहुंचा है, और रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 1,385 करोड़ रुपये रहा.
CreditAccess Grameen: मुनाफे में भारी गिरावट
CreditAccess Grameen ने Q1 FY26 में 60.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 84.9 फीसदी कम है. उच्च प्रावधान और कम नेट इंटरेस्ट इनकम ने नतीजों पर दबाव डाला.
Cyient DLM: मुनाफा 30 फीसदी गिरा
Cyient DLM का मुनाफा 29.6 फीसदी गिरकर 7.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 278.4 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी समूह के इन 6 शेयरों में FII की बंपर बिकवाली, निकाल लिए ₹4640 करोड़, इस शेयर पर तगड़ा असर!

लिस्टिंग पर दिए 100% रिटर्न, अब धड़ाम! इस ड्रोन कंपनी के तिमाही नतीजों ने दिया झटका!

82 रुपये वाला IPO निकला छुपा रुस्तम! एक महीने में कराया करीब दोगुनी कमाई, विदेशी निवेशकों की भी एंट्री
