लिस्टिंग पर दिए 100% रिटर्न, अब धड़ाम! इस ड्रोन कंपनी के तिमाही नतीजों ने दिया झटका!

ideaForge Technologies Ltd., जिसे 2023 की सबसे सफल IPO लिस्टिंग्स में गिना गया था, अब निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए, जिसमें रेवेन्यू में काफी गिरावट देखने को मिली है.

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में गिरावट. Image Credit: Canva

ideaForge Technologies Share Price: 2023 में शानदार IPO लॉन्च के साथ शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली ideaForge Technologies Ltd. अब कठिन दौर से गुजर रही है. ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए, जिनमें लगातार चौथी बार घाटा सामने आया है. हालांकि कंपनी का घाटा पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ा घटा है, लेकिन सबसे बड़ा झटका इसकी कमाई में 85 फीसदी की गिरावट के रूप में देखा गया, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक महीने में शेयर में करीब साढ़े 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

लगातार घाटे में, लेकिन थोड़ा सुधार

कंपनी ने इस तिमाही में 23.56 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है, जो पिछली तिमाही (मार्च 2025) के 25.7 करोड़ रुपये के घाटे से कुछ कम है. यह लगातार चौथी तिमाही है जब ideaForge को घाटा हुआ है, हालांकि यह राहत की बात है कि घाटा अब और नहीं बढ़ा.

टॉपलाइन पर सबसे बड़ा असर: 85 फीसदी की गिरावट

जहां तक कंपनी की रेवेन्यू की बात है, यहां पर सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. इस तिमाही में कंपनी ने सिर्फ 12.78 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया. यह आंकड़ा पिछले साल इसी तिमाही में 86.19 करोड़ रुपये था. यानी लगभग 85 फीसदी की गिरावट. पिछली तिमाही से तुलना करें तो भी 37 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

EBITDA घाटा कम हुआ, पर मुनाफा अब भी दूर

कंपनी का EBITDA घाटा 15.14 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 8.46 करोड़ रुपये का EBITDA मुनाफा कमाया था. हालांकि पिछली तिमाही के 17.41 करोड़ रुपये के घाटे से इसमें सुधार देखा गया है.

मार्जिन में सुधार

बुरी खबरों के बीच एक पॉजीटिव पहलू यह रहा कि कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन इस तिमाही में बढ़कर 61.7 फीसदी हो गया है, जबकि पिछले साल यह 33.3 फीसदी और पिछली तिमाही में 35.9 फीसदी था. कंपनी के अनुसार, मार्जिन में यह सुधार Product Mix के कारण हुआ है.

ऑर्डर बुक से मिली राहत

भविष्य को लेकर कंपनी की स्थिति थोड़ी मजबूत इसलिए मानी जा रही है क्योंकि तिमाही के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 144.8 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. पिछली तिमाही में यह सिर्फ 13.6 करोड़ रुपये थी और एक साल पहले 54.2 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में कंपनी को भारतीय सेना से 137 करोड़ रुपये का इमरजेंसी ऑर्डर मिला है, जिसमें मिनी UAVs की सप्लाई शामिल है. इसके अलावा, कंपनी ने HFCL के साथ एक रणनीतिक साझेदारी भी की है.

PLI स्कीम से नई उम्मीद

कंपनी को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही ड्रोन इंडस्ट्री के लिए नई PLI स्कीम शुरू करेगी, जिससे पूरे सेक्टर और खासतौर पर ideaForge को बड़ा फायदा मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- 82 रुपये वाला IPO निकला छुपा रुस्तम! एक महीने में कराया करीब दोगुनी कमाई, विदेशी निवेशकों की भी एंट्री

IPO प्राइस से अब भी नीचे

मंगलवार को कंपनी के शेयर 1 फीसदी गिरकर 542 रुपये पर बंद हुए. यह शेयर अपने सबसे निचले स्तर 304 रुपये से जरूर काफी ऊपर है, लेकिन अब भी IPO प्राइस 672 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. मजे की बात तो यह है कि 2023 में इसका IPO जबरदस्त रहा था और शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था.

सोर्स-TradingView
  • बीते एक महीने में शेयर ने साढ़े 5 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • एक साल में 33 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.