Indiqube vs GNG IPO: आज से दांव लगाने का मौका, एक के GMP ने मारी छलांग तो दूसरा लुढ़का, देखें किसमें कितना दम
शेयर बाजार में आज दो आईपीओ की एंट्री होने वाली है, जिनका नाम Indiqube Spaces vs GNG Electronics है. 23 जुलाई से 25 जुलाई तक इनमें बोलियां लगाई जा सकेंगी. ऐसे में अगर आप इनमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इनके जीएमपी से लेकर फाइनेंशियल स्टेटस तक पर नजर डाल लें

Indiqube Spaces vs GNG Electronics IPO: शेयर बाजार में आज दो बड़े IPO धमाल मचाने की तैयारी में हैं, जिनका नाम इंडीक्यूब स्पेसेस और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स है. एक ओर ऑफिस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी इंडीक्यूब आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, तो दूसरी ओर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स 460.43 करोड़ रुपये का लक्ष्य लेकर आ रही है. दोनों कंपनियां मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बड़े सपनों के साथ निवेशकों को लुभाने को तैयार हैं. ऐसे में अगर आप भी इनमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इनके GMP से लेकर वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डाल लीजिए.
Indiqube Spaces Ltd IPO
वर्कप्लेस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी इंडीक्यूब स्पेसेस ने का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जुलाई यानी बुधवार से खुल रहा है. इससे पहले कंपनी ने 22 जुलाई को एंकर इंवेस्टर राउंड से 314 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं. कंपनी ने 1.32 करोड़ शेयर 237 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को दिए.
IPO से जुड़ी डिटेल
इंडीक्यूब IPO का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसके जरिए कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 50 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए और 650 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे.
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक इंडीक्यूब स्पेसेस के IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 22 जुलाई 2025 की रात 11:34 बजे तक 23 रुपये दर्ज किया गया है. ये अपने IPO प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 260 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. इससे शेयर में 9.7% की अनुमानित बढ़त दिख रही है. हालांकि सब्सक्रिप्शन के खुलने से पहले इसके GMP में गिरावट दर्ज की गई है, 21 जुलाई को ये 32 रुपये था, जो अब घटकर 23 रुपये पर आ गया है.
लॉट साइज
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट 63 शेयरों का है, जिसके लिए14,175 रुपये का निवेश जरूरी है. छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 14 लॉट यानी 882 शेयर है. इसके लिए उन्हें 2,09,034 रुपये और बड़े NII के लिए 67 लॉट (4,221 शेयर) यानी 10,00,377 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.
फाइनेंशियल रिकॉर्ड
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 1,103 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जिसमें 35% का CAGR दर्ज किया गया. कंपनी का EBITDA 660 करोड़ रुपये और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE) 34.21% रहा.
GNG Electronics Ltd IPO
लैपटॉप, डेस्कटॉप और अन्य ICT डिवाइस रिफर्बिशिंग में माहिर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO भी आज यानी 23 जुलाई से बोली के लिए खुलेगा, जो 25 जुलाई को बंद होगा. कंपनी इसके जरिए 460.43 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 25.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए आएंगे. इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयर 30 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: पावर सेक्टर में करना चाहते हैं निवेश, इन सस्ते स्टॉक पर रखें नजर, जगमगा सकता है पोर्टफोलियो
कितने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली?
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 63 शेयरों का एक लॉट है, जिसके लिए 14,931 रुपये निवेश करने होंगे. वे अधिकतम 13 लॉट (819 शेयर) यानी 1,94,103 रुपये तक आवेदन कर सकते हैं. आईपीओ में रिटेल कोटा 35%, QIB को 50%, और HNI को 15% आरक्षित किया गया है.
कितना है GMP?
इंवेस्टरगेन के अनुसार जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 105 रुपये है, जो 23 जुलाई 2025 को सुबह 6:37 बजे दर्ज किया गया है. ये अपने IPO प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 342 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 44.3% मुनाफे की उम्मीद है.
कंपनी से जुड़ी जानकारी
जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स 2006 में शुरू हुई थी. ये लैपटॉप, डेस्कटॉप और दूसरे ICT डिवाइस रिफर्बिशिंग का काम करती है. कंपनी का 38 देशों में कारोबार है, जिसमें भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE शामिल हैं. 2025 में कंपनी की आय 1,420.37 करोड़ रुपये रही, जबकि 2024 में ये 1,143.80 करोड़ थी. वहीं 2025 में मुनाफा 69.03 करोड़ रुपये रहा, जो 2024 में 52.31 करोड़ था.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

29 जुलाई से खुलेगा इस NBFC का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, OFS और नए शेयरों से कंपनी जुटाएगी रकम

लिस्टिंग की तैयारी पूरी, इस तारीख तक आएगा NSDL का IPO, 16000 करोड़ का बनाया प्लान

Monarch Surveyors IPO: पहले दिन ताबड़तोड़ 18 गुना सब्सक्रिप्शन, 250 के शेयर पर 165 रुपये का मुनाफा!
