Q1 Results: Paytm को पहली बार मुनाफा, खत्म कर दिया 840 करोड़ का घाटा; रेवेन्यू 27% बढ़कर 1917 करोड़

Paytm Q1 Results: वन97 कम्युनिकेशंस का मुख्य ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,917 करोड़ रुपये हो गया. बीएसई पर पेटीएम के शेयर 3.5 फीसदी बढ़कर 1,053 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

पेटीएम का जोरदार प्रदर्शन. Image Credit: Freepik/Canva

Paytm Q1 Results: फिनटेक फर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार 22 जुलाई 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अप्रैल-जून तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने अपने कारोबारी इतिहास में पहली बार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 840 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.

ऑपरेशनल रेवेन्यू

कंसोलिडेटेड वित्तीय डिटेल्स के अनुसार, वन97 कम्युनिकेशंस का मुख्य ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,917 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में यह 1,501 करोड़ रुपये था.

खर्च में गिरावट

कंपनी के रेवेन्यू में साल-दर-साल (YoY) उछाल के अलावा, अप्रैल-जून तिमाही के लिए कुल खर्च में 18 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,476 करोड़ रुपये की तुलना में 2,061 करोड़ रुपये हो गया, जिसने फिनटेक फर्म के ओवरऑल मुनाफे में भी योगदान दिया.

कंपनी ने कहा कि हाई क्वालिटी वाले मर्चेंट के बढ़ते बेस और बेहतर पेमेंट प्रोसेसिंग इकोनॉमिक्स के कारण, नेट पेमेंट रेवेन्यू साल-दर-साल 38 फीसदी बढ़कर 529 करोड़ रुपये हो गया.

फाइनेंशियल सर्विस रेवेन्यू

कंपनी का फाइनेंशियल सर्विस रेवेन्यू साल-दर-साल दोगुना होकर 561 करोड़ रुपये हो गया, जो मुख्य रूप से मर्चेंट लोन में वृद्धि, डिफॉल्ट लॉस गारंटी (DLG) द्वारा समर्थित लीगेसी पोर्टफोलियो से प्राप्त आय और बेहतर कलेक्शन एफिशिएंसी के कारण हुआ.

हालांकि, आरबीआई के असुरक्षित ऋण और डीएलजी स्ट्रक्चर पर सख्त रुख के बीच पर्सनल लोन वितरण में नरमी आई है, लेकिन मर्चेंट लोन व्यवसाय साझेदारी के माध्यम से मजबूती से बढ़ता रहा. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की तुलना में फाइनेंशियल सर्विस रेवेन्यू में भी वृद्धि देखी गई.

शेयरों में उछाल

22 जुलाई को बीएसई पर पेटीएम के शेयर 3.5 फीसदी बढ़कर 1,053 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जनवरी 2024 में अपनी बैंकिंग यूनिट को बंद करने के निर्देश के बाद, पिछली तिमाहियों में फिनटेक फर्म की आय उसके भुगतान व्यवसाय में कमजोरी के कारण प्रभावित हुई थी.

यह भी पढ़ें: RPower क्या हो गई कर्ज फ्री, शेयर फिर पकड़ेंगे तूफानी रफ्तार या आएगी गिरावट? जानें- निवेशक अब क्या करें