IRFC Q1FY26 Results: रेलवे नवरत्न ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड कमाई और 10.71% मुनाफा बढ़ा; शेयरों पर दिखेगा असर?

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजों में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.71 फीसदी बढ़कर 1,745.69 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा है. इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी पिछले तीन सालों में सबसे अच्छा रहा.

IRFC Image Credit: @canva/money9live

IRFC Q1FY26 Results: भारतीय रेलवे की नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे मंगलवार, 22 जुलाई को जारी किए. कंपनी ने इस तिमाही में अपनी अब तक की सबसे मजबूत परफॉर्मेंस दर्ज की है. IRFC ने कहा कि यह उसके इतिहास का “सबसे ज्यादा कमाई वाला क्वार्टर” रहा, जहां हर वित्तीय इंडिकेटर- इनकम, प्रॉफिट और नेट वर्थ ने नए रिकॉर्ड बनाए. आइए IRFC के तिमाही नतीजों को समझने की कोशिश करते हैं.

कितना हुआ मुनाफा?

IRFC का नेट प्रॉफिट (PAT) इस तिमाही में 1,745.69 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 1,576.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.71 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने बताया कि यह किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा नेट प्रॉफिट है. इसके अलावा, कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़कर 1.53 फीसदी (सालाना आधार पर) पहुंच गया, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इसका मतलब है कि कंपनी को लोन देने पर ज्यादा फायदा हो रहा है और लागत पर बेहतर नियंत्रण रखा गया है.

नेट वर्थ रिकॉर्ड स्तर पर

कंपनी की बुक वैल्यू 41.65 रुपये प्रति शेयर दर्ज की गई है. वहीं, IRFC की नेट वर्थ बढ़कर 54,423.96 करोड़ रुपये हो गई है. यह कंपनी की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे ऊंची नेट वर्थ है. साथ ही, कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो भी सुधरकर 7.44 हो गया है, जिससे इसकी वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है. IRFC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार दुबे ने इस उपलब्धि पर कहा कि, “इस तिमाही के नतीजे हमारे मजबूत वित्तीय मैनेजमेंट और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में हमारी अहम भूमिका को दिखाते हैं. आने वाले समय में हम वित्तीय इनोवेशन पर जोर देते हुए संचालन में बेहतर बनाए रखेंगे.” हालांकि, शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद IRFC के शेयर मंगलवार को बाजार में थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

कैसा रहा शेयर मार्केट?

मंगलवार, 22 जुलाई को IRFC के शेयर 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 130.77 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले बंद भाव 134.40 रुपये के मुकाबले 3.60 रुपये और कम हुआ. ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 135.20 रुपये से 130.55 रुपये के बीच कारोबार किया. पिछले 1 महीने से शेयर का प्रदर्शन ऐसा ही रहा है. 1 महीने के दौरान शेयर के भाव में 1.17 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 1 साल के दौरान शेयर का भाव 36.45 फीसदी तक टूटा है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 75 रुपये का घाटा हुआ. IRFC का मार्केट कैप 1,75,641 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. अच्छे तिमाही नतीजों को देखते हुए कल यानी 23 जुलाई को शेयरों में तेजी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Dixon Tech Q1FY26 Result: डबल हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी 95% की बंपर ग्रोथ, जानें कहां दिखी गिरावट