गगनयान मिशन अब 2027 में होगा लॉन्च, ISRO ने दी नई टाइमलाइन; इस साल भेजा जाएगा पहला अनक्रूड मिशन
भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ अब 2027 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. ISRO के चेयरमैन वी. नारायणन ने बताया कि कोविड और तकनीकी चुनौतियों के चलते मिशन में देरी हुई है. इस साल के अंत तक पहला बिना मानव वाला ट्रायल मिशन भेजा जाएगा.

Gaganyaan Mission Delayed: भारत के पहले ह्यूमन स्पेस फ्लाइट ‘गगनयान’ की लॉन्चिंग अब 2027 की पहली तिमाही में होगी. पहले इसे 2022 में लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी चुनौतियों और कोविड 19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई है. इंडियन सैटेलाइट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के चेयरमैन वी. नारायणन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये यह जानकारी दी.
पहला अनक्रूड मिशन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारायणन ने बताया कि गगनयान प्रोजेक्ट के तहत पहला अनक्रूड (बिना इंसान के) मिशन इस साल के अंत तक भेजा जाएगा. इसके बाद 2026 में दो और ऐसे ही मिशन होंगे. अंतिम रूप से तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मानवयुक्त मिशन 2027 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. गगनयान मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान की थी. उस वक्त लक्ष्य था कि 2022 तक भारत अंतरिक्ष में इंसान भेजेगा लेकिन इस मिशन में कोविड महामारी और जरूरी तकनीकों को विकसित करने में समय लगने से लगातार देरी होती गई.
इतनी हो चुकी थी तैयारियां
इसरो अब तक गगनयान के लिए 90 फीसदी जरूरी तैयारियां पूरी कर चुका है. इस मिशन के लिए एक खास सिस्टम तैयार किया गया है जिसे Environment Control and Life Support System (ECLSS) कहा जाता है. यह सिस्टम अंतरिक्ष यान के अंदर ऑक्सीजन, तापमान, नमी और हवा की क्वालिटी को कंट्रोल करेगा ताकि अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक वातावरण मिल सके. इसरो अध्यक्ष ने बताया कि इस मिशन से पहले एक खास हॉफ ह्यूमनोइड (आधा-मानव) रोबोट ‘व्योममित्रा’ को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा ताकि सिस्टम की जांच सही तरीके से हो सके.
भारत बन जाएगा चौथा देश
अगर यह मिशन सफल होता है तो भारत, रूस, अमेरिका और चीन के बाद ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा जो स्वतंत्र रूप से अंतरिक्ष में मानव को भेजेगा. नारायण ने कहा कि दिसंबर में PSLV रॉकेट की ओर से दो सैटेलाइट से जुडे़ अंतरिक्ष डॉकिंग एक्सपेरिमेंट सफल रहे और इसरो स्पैडैक्स 2 की तैयारी कर रहा है. 7 से 9 मई तक भारत पहली बार ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन कॉन्फ्रेंस (GLEX 2025) की मेजबानी करेगा जो भारत की वैश्विक अंतरिक्ष भूमिका को और मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें- विदेश यात्रा का सपना होगा पूरा! इन 58 देशों में बगैर वीजा के होगी भारतीयों की एंट्री, देखें पूरी सूची
Latest Stories

पाकिस्तान के वो ठिकाने जहां भारत ने की एयर स्ट्राइक, लिस्ट में मसूद अजहर का घर भी शामिल: रिपोर्ट

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई

7 May Mock Drill: दिल्ली-मुंबई सहित बड़े शहरों में ड्रिल के दौरान क्या होगा, कैसी चल रही तैयारी?
