Happy Mothers Day: मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को भेजें ये मैसेज, पढ़कर हो जाएंगी भावुक
मां अपने बच्चे के लिए सब कुछ करती है. वह अपनी नींद, समय और सपनों को भूलकर परिवार की खुशी के लिए जीती है. वह अपने बच्चे की पहली शिक्षक, पहली दोस्त और सबसे मजबूत रक्षक होती है. अपनी मां को तो हम यूं रोज याद करते है लेकिन आज का दिन मां के लिए समर्पित है. हर साल 11 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है.
Happy Mothers Day: मां का प्यार दुनिया की सबसे अनमोल रत्न है. मां अपने बच्चे के लिए सब कुछ करती है. वह अपनी नींद, समय और सपनों को भूलकर परिवार की खुशी के लिए जीती है. वह अपने बच्चे की पहली शिक्षक, पहली दोस्त और सबसे मजबूत रक्षक होती है. मां जिंदगी का विश्वास होती है, मां जीवन का संबल होती है, मां जीवन का सराहा होती है, मां जीवन की आस होती है, मां जीवन का सार होती है. अपनी मां को तो हम यूं रोज याद करते है लेकिन आज का दिन मां के लिए समर्पित है. हर साल 11 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: पाक ने सीजफायर का किया उल्लंघन, गंभीरता को समझें, भारतीय सेना को कार्रवाई की पूरी छूट-विदेश मंत्रालय
यह दिन मां के प्यार और बलिदान को सम्मान देने के लिए होता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को प्यार भरे संदेश लिखते हैं, गिफ्त देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं. मदर्स डे दिवस की शुरुआत प्राचीन ग्रीस और रोम में मां की तरह की देवियों के सम्मान से हुई थी. मोडर्न मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में अन्ना जार्विस ने की थी. इन्होंने अपनी मां के सम्मान में इसे साल 1914 में राष्ट्रीय अवकाश बनाया.
ऐसे में आइए मदर्स डे के मौके पर कुछ प्यारे-प्यारे मैसेजेस देखते है. जिसे आप अपनी मां को भेज सकते है-
- मां, तुम दुनिया की सबसे अच्छी मां हो. हैप्पी मदर्स डे
- तुम्हारे प्यार ने मुझे जिंदगी दी. धन्यवाद, मां!
- तुम मेरी ताकत हो, मां. हैप्पी मदर्स डे
- तुमने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए. हैप्पी मदर्स डे
- तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। लव यू, माँ!
- मुझे पालना आसान नहीं था, पर तुमने कर दिखाया!
- तुम मेरी फ्री डॉक्टर, शेफ और ड्राइवर हो. धन्यवाद!
- मां, तुम्हें चॉकलेट और आराम की जरूरत है!
- तुम हमेशा सही होती हो, मां। हैप्पी मदर्स डे
यह भी पढ़ें: 86 घंटे में पाक की दिख गई औकात, आपरेशन सिंदूर से युद्ध विराम तक, जानें भारत को क्या मिला..