‘युद्ध विराम पर सहमति लेकिन पाक ने की अब कोई नापाक हरकत, तो मुंहतोड़ मिलेगा जवाब’
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फायर के बाद भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिन्होंने पड़ोसी देश के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सेना के मुताबिक, कुछ दावे तो ऐसे हैं जिनका कोई आधार ही नहीं है. जानिए क्या है पूरा मामला...
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और किसी भी तरीके के युद्ध के आसार पर अब विराम लग गया है.लेकिन युद्ध को दौरान पाकिस्तान के तरफ से फैलाए गई कई गलत जानकारी अभी भी लोगों को प्रभावित कर रही है. युद्ध विराम की जानकारी दोनों देशों से आने के बाद. भारत के डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किसी फैलाई गए फेक क्लेम से पर्दा उठाया और साथ ही पाकिस्तान को आगे किसी भी नापाक हरकत न करने के लिए चेताया.
S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को तबाह करने के दावे झूठे
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को अपने जेएफ-17 फाइटर जेट से नुकसान पहुंचाया है. यह दावा पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है.” उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान ने यह भी झूठा प्रचार किया कि भारत के हवाई अड्डों- सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज को उसने निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त किया है. यह भी सरासर गलत है और किसी भी आधार पर सत्य नहीं ठहरता.”
कर्नल कुरैशी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा हमारे अम्यूनिशन डिपो (गोला-बारूद भंडार) खासकर चंडीगढ़ और व्यास में, को नुकसान पहुंचाने का दावा भी पूरी तरह झूठा है.
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ भारत पाकिस्तान के बीच का बढ़ता तनाव, ट्रंप ने कहा- ‘युद्ध विराम के लिए दोनों देश राजी’
पाक के नापाक हरकत का मिलेगा माकूल जवाब
पाकिस्तान के झूठे दावों से पर्दा उठाने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ शब्दों में संदेश दिया कि अगर पाकिस्तान कुछ भी गलती करता है तो उसके लिए भारत पूरी तरह से तैयार है और उसे हर हरकत का माकूल जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा- फिर से बात दोहराना चाहूंगी की इंडियन आर्मी पूरी तरह से तैयार है, सतर्क है. और भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए पूरी तरह से समर्पित है.”