ड्रोन से फाइटर जेट तक… चीन-पाक सीमा पर दुश्मनों का खेल खत्म करेगा ‘अनंत शस्त्र’, जानें खासियत

भारतीय सेना ने अपनी वायु रक्षा क्षमता को तेजी से बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. DRDO द्वारा विकसित अनंत शस्त्र नामक स्वदेशी सतह-से-हवा मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए भारतीय सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को लगभग 30,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत.

अनंत शस्त्र Image Credit:

Anant Shastra: भारतीय सेना ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली को और ताकतवर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को करीब 30,000 करोड़ रुपये के टेंडर दिए हैं, जिसके तहत नई मिसाइल प्रणाली अनंत शस्त्र खरीदी जाएगी. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया है. पहले इसे QRSAM (Quick Reaction Surface-to-Air Missile) कहा जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर अनंत शस्त्र रख दिया गया है.

इस सौदे के तहत सेना को 5 से 6 रेजिमेंट मिलेंगी, जिन्हें सीधे पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा. इसका मकसद सीमा पर दुश्मन के हवाई हमलों, ड्रोन और मिसाइलों से तुरंत निपटना है. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत.

क्या है ‘अनंत शस्त्र’?

अनंत शस्त्र भारत में बनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. इसे खासतौर पर सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. यह दुश्मन के ड्रोन और रॉकेट जैसे खतरों को रोक सकती है.

अनंत शस्त्र की क्या है खासियत?

सेना को होगा बड़ा फायदा

काफी समय से भारतीय सेना हवाई हमलों से बचाव के लिए पुराने सोवियत सिस्टम और स्वदेशी आकाश मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि ये सिस्टम अभी भी काम कर रहे हैं, लेकिन आधुनिक युद्ध में दुश्मन सटीक निशाना लगाने वाले हथियार और खतरनाक ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में सेना को एक ऐसी मिसाइल की जरूरत थी जो जल्दी से प्रतिक्रिया दे सके और हर तरह के इलाके में काम कर सके. अनंत शस्त्र इसी जरूरत को पूरा करेगा. यह सैनिकों और उनके हथियारों की रक्षा करने के साथ-साथ सेना की टुकड़ियों को बिना किसी डर के आगे बढ़ने की ताकत देगा. इससे भारत की सीमा पर दुश्मनों के खिलाफ एक और मजबूत कवच तैयार होगा.

इसे भी पढे़ं- अभिनेता विजय की करूर रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, 10 की मौत और 30 से ज्यादा घायल; मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

Latest Stories