अभिनेता विजय की करूर रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, 31 की मौत और 58 लोग भर्ती; पीएम मोदी ने जताई संवेदना
तमिल अभिनेता और नेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्रि कझगम (TVK) की करूर रैली शनिवार को हादसे में बदल गई. भीड़ के अचानक मंच की ओर बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बनी, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत और कई घायल हुए. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

TVK Tamil Nadu Karur Vijay Rally: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार, 27 सितंबर की शाम को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्रि कझगम (TVK) की एक बड़ी रैली भगदड़ में बदल गई. खबर आ रही है कि इस घटना में अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है. पूर्व मंत्री और डीएमके नेता ने बताया कि अबतक 31 लोगों की मौत हो गई है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि अभी भी सटीक आंकड़े सामने नहीं आए थे, क्योंकि हालात तनावपूर्ण बने रहे.
राहत और बचाव में मुश्किलें
अस्पताल ले जाने में सबसे बड़ी समस्या यह रही कि एंबुलेंस भीड़ के कारण समय पर अंदर नहीं पहुंच सकीं. ऐसे में वॉलंटियर्स ने मानव श्रृंखला बनाकर रास्ता बनाया, जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके. कई लोगों को करूर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इरोड और तिरुचिरापल्ली मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
31 पहुंचा मौत का आंकड़ा
तमिल नाडू के पूर्व मंत्री और डीएमके के नेता वी सेंथिल बालाजी ने कहा कि भगदड़ में अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 31 हो चुकी है. 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती हैं.
पीएम मोदी ने जताई संवेदना
करूर घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर संवेदनाएं जताई. उन्होंने लिखा, ‘करूर, तमिलनाडु में राजनीतिक रैली के दौरान हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बेहद दुखद है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
अनुमान से दोगुनी भीड़ पहुंची
रिपोर्ट के अनुसार, इस रैली के लिए 10,000 लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन जमीनी स्तर पर करीब 50,000 लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ को संभालने में पुलिस और प्रशासन नाकाम दिखा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि करूर से आई खबरें बेहद दुखद और चिंताजनक हैं. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने और हालात पर काबू पाने के निर्देश दिए.
कैसे मचा हंगामा?
रैली का आयोजन करूर-इरोड हाईवे पर वेलुसमैयपुरम में किया गया था, जहां हजारों लोग विजय को सुनने और देखने पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग शाम 7:45 बजे अचानक भीड़ मंच के सामने लगी बैरिकेड्स की ओर बढ़ने लगी. भारी भीड़ और दमघोंटू माहौल में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े. इस अफरातफरी में बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए और कई लोग कुचलकर घायल हो गए. टीवी फुटेज में विजय खुद मंच से पानी की बोतलें बांटते, पुलिस से मदद की अपील करते और भीड़ को शांत करने की कोशिश करते दिखाई दिए.
एक मौके पर उन्होंने लापता बच्चे को खोजने के लिए भीड़ से गुहार लगाई.
खबर अपडेट हो रही है…
Latest Stories

ड्रोन से फाइटर जेट तक… चीन-पाक सीमा पर दुश्मनों का खेल खत्म करेगा ‘अनंत शस्त्र’, जानें खासियत

सोनम वांगचुक पर पाकिस्तान लिंक की जांच में जुटी पुलिस, NSA के तहत गिरफ्तारी के बाद आया नया एंगल

ट्रेन टिकट से लेकर NPS तक, 1 अक्टूबर से देश में होंगे 5 बड़े बदलाव, जानें आप पर पड़ेगा क्या असर
