HomeIndiaFestival Special Trains For Chhath Diwali And Durga Pooja 2025 Routes Timings Halts Booking Details
फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, दिवाली और छठ का सफर होगा आसान; देखें पूरी लिस्ट
वेस्टर्न रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराए पर पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों (09023, 09427, 09324, 09309, 09569) की बुकिंग 28 सितंबर 2025 से IRCTC काउंटर और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी. ऐसे में आइए, इन ट्रेनों के रूट, समय और हॉल्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Festival Special Train: वेस्टर्न रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराए पर पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर, इंदौर-खडकी, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन, साबरमती-पटना और राजकोट-बरौनी के बीच चलेंगी. अगर आप त्योहारों में यात्रा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. ऐसे में आइए, इन ट्रेनों के रूट, समय और हॉल्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
1. बांद्रा टर्मिनस – सांगानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन
For the convenience of passengers and with a view to meet the travel demand during the festive season of Durga Pooja, Diwali & Chhath Pooja, Western Railway will run Festival Special Trains on special fare between Bandra Terminus – Sanganer, Indore – Khadki, Indore – Hazrat… pic.twitter.com/20BtEigJ3d