Duologue NXT: सना सजान हैं मॉडर्न चेंजमेकर, हर चुनौती को अवसर में बदलने में माहिर
Duologue NXT के तीसरे एपिसोड में Danube Group की डायरेक्टर और ग्लोबल इन्फ्लुएंसर सना सजान मेहमान बनीं. टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुन दास के साथ हेल्थ-प्रेन्योर सना सजान की बेहद दिलचस्प बातचीत हुई.

Duologue NXT के नए एपिसोड में TV9 Network के MD & CEO बरुण दास ने हेल्थ-प्रेन्योर और सोशल क्रूसेडर सना सजान के साथ एक प्रेरक और दिलचस्प बातचीत की. इस एपिसोड में दोनों के बीच हुआ संवाद न केवल व्यक्तिगत और प्रोफेशनल अनुभवों का खुलासा करता है, बल्कि दर्शकों को यह भी बताता है कि सना सजान किस तरह अपनी यात्रा में नई ऊंचाइयों के लिए तैयार हैं.
मास्टरक्लास का अनुभव
बरुण दास और सना सजान के बीच की बातचीत एक मास्टरक्लास की तरह महसूस होती है, जिसमें मजबूती, मकसद और असली लीडरशिप की झलक मिलती है. बरुण दास कहते हैं, “सना आधुनिक चेंजमेकर की भावना की मिसाल हैं, जो हर चुनौती को अवसर में बदलती हैं और दिखाती हैं कि असली लीडरशिप ईमानदारी और मकसद में निहित होती है.”
वहीं, सना सजान भी इस अनुभव से बेहद प्रभावित होते हुए कहती हैं, “Duologue NXT पर बरुण दास के साथ मेरी बातचीत अद्भुत रही; यह मानसिक रूप से बहुत प्रेरक था. मुझे उनके साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा. मैं ऐसी और बातचीत का इंतजार कर रही हूं. आज मैं यही सीखकर जा रही हूं कि जो चीज आपको यहां तक ले आई, वही आपको आगे नहीं ले जाएगी.”
सचेत और उद्देश्यपूर्ण जीवन
Duologue NXT के इस एपिसोड में सना अपने जीवन और प्रोफेशनल यात्रा के अनुभव साझा करती हैं. वह बताती हैं कि बदलाव को अपनाना, अपने मकसद के प्रति ईमानदार रहना और जीवन की द्वैतताओं को स्वीकार करना बेहद अहम है. बरुण दास इस बातचीत में उनकी इस अंतर्दृष्टि को उभारते हैं और इसे दर्शकों के लिए व्यक्तिगत और सहज रूप से प्रासंगिक बनाते हैं.
सफलता की राह में उतार-चढ़ाव
सना सजान अपनी प्रारंभिक यात्रा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव बनाने की लगन के बारे में बताती हैं. वह कहती हैं, “यह जीवन का सफर रहा है, इसमें उतार-चढ़ाव आए हैं, कभी-कभी आपको पीछे या साइडवेज जाना पड़ता है, ताकि आप उस जगह पहुंच सकें, जहां आप वास्तव में जुड़े रहते हैं.” इससे यह भी पता चलता है कि रुकावटें और नाकामयाबी अक्सर ऐसे अवसर में बदल जाती है, जिसकी उम्मीद भी नहीं की होती है.
अवसर और असुरक्षा को गले लगाना
बरुण और सना इस विचार को भी साझा करते हैं कि विकास कभी सीधे रास्ते पर नहीं चलता. असुरक्षा को अपनाना और कमजोरियों के साथ महत्वाकांक्षाओं को संतुलित रखना ही असली ताकत का स्रोत बन सकता है. इसके अलावा अपने मकसद के प्रति सच्चा रहना अक्सर अपेक्षित रास्ते की जगह दूसरे रास्ते चुनना भी होता है.
दिल और दिमाग से नेतृत्व
इस बातचीत का नतीजा केवल एक प्रोफेशनल सक्सेस स्टोरी नहीं है, बल्कि एक ईमानदार और विचारशील संवाद है, जो दर्शकों को उनके खुद के जीवन और महत्वाकांक्षा पर सोचने के लिए प्रेरित करता है.
यहां देखें पूरा एपिसोड
सना सजान के साथ Duologue NXT का यह एपिसोड 26 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे News9 पर और Duologue यूट्यूब चैनल (@Duologuewithbarundas) तथा News9 प्लस ऐप पर उपलब्ध है.
Latest Stories

सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लेह हिंसा के बाद सरकार का बड़ा कदम, गई थी 4 की जान; इंटरनेट सेवा बंद

बिहार: पीएम मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खाते में 10000 रुपये किए ट्रांसफर, ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

केंद्र सरकार ने रद्द किया सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस, लद्दाख हिंसा के बाद लिया एक्शन
