बंद हुए इन 3 IPO के GMP ने किया सरेंडर, जानें कौन कितना हुआ सब्सक्राइब; कहां मिल सकता है बेहतर मुनाफा!
Jain Resource Recycling IPO, BMW Ventures IPO और Epack Prefab Technologies IPO का सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर 2025 को बंद हो चुका है. अब निवेशकों की नजर इनकी लिस्टिंग और GMP पर है. हालांकि, GMP में आज गिरावट दर्ज की गई. जानें किस IPO में कितना लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत है और निवेशकों के लिए कौन-सा ऑप्शन मुनाफा दिला सकता है.

Jain Resource Recycling IPO vs BMW Ventures IPO vs Epack Prefab Technologies IPO: आईपीओ मार्केट में शुक्रवार को Jain Resource Recycling IPO, BMW Ventures IPO और Epack Prefab Technologies IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है. तीनों ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर को खुले थे और 29 सितंबर को बंद हुए. तीनों ही आईपीओ का अलॉटमेंट 29 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इनकी लिस्टिंग 1 अक्तूबर 2025 को होने की संभावना है. ऐसे में निवेशकों की नजर अब इनके GMP पर टिकी है. हालांकि, आज इन तीनों का GMP गिरा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी दिन तक ये कितना सब्सक्राइब हुआ और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.
Jain Resource Recycling IPO
Jain Resource Recycling IPO तीसरे और आखिरी दिन तक कुल 15.90 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 25.29 गुना, NII कैटेगरी में 5.30 गुना और रिटेल कैटेगरी में 3.62 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
अगर GMP की बात करें तो आज इसमें गिरावट दर्ज हुई है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 3.5 रुपये है. यह अपने प्राइस 232 रुपये के मुकाबले 235.5 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को 1.51 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
BMW Ventures IPO
BMW Ventures IPO तीसरे और आखिरी दिन तक कुल 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 3.09 गुना, NII कैटेगरी में 3.03 गुना और रिटेल कैटेगरी में 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
BMW Ventures IPO के GMP की बात करें तो Investorgain के मुताबिक शुक्रवार को यह घटकर 2 रुपये पर आ गया है. GMP के अनुसार यह अपने प्राइस 99 रुपये के मुकाबले 101 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 2.02 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Epack Prefab Technologies IPO
Epack Prefab Technologies IPO सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल 3.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें QIB कैटेगरी में 5.10 गुना, NII कैटेगरी में 3.68 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
अगर Epack Prefab Technologies IPO के GMP की बात करें तो आज यह गिरकर 2 रुपये पर आ गया है. GMP के अनुसार यह अपने प्राइस 204 रुपये के मुकाबले 206 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 0.98 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: 100 रुपये से शुरू करें Nifty 50 में निवेश, Zerodha ने लॉन्च किया दो नए Index Fund का NFO
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Tata Capital IPO: 6-8 अक्टूबर को खुलेगा 2025 का सबसे बड़ा इश्यू, 16.5 अरब डॉलर वैल्यूएशन का टारगेट

Glottis IPO: 29 सितंबर से खुल रहा 307 का इश्यू, जानें क्या करती है कंपनी और फाइनेंशियल्स में कितना दम?

Pace Digitek IPO का पहले दिन सब्सक्रिप्शन रहा फीका, लेकिन GMP नजर आ रहा दमदार
