BSNL को 4G बूस्ट देने वाली कंपनी लाई IPO, अफ्रीका-म्यांमार तक बिजनेस, ACME-JSW से है टक्कर; तगड़ा है GMP
अफ्रीका से म्यांमार और फिलीपिंस तक टेलीकॉम सेक्टर में सक्रिय इस कंपनी का भारत में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट BSNL नेटवर्क को बूस्ट करना है. IPO खुलने के बाद शुरुआती रुझान मिले-जुले हैं, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम में दिख रहा उत्साह निवेशकों की नजरें खींच रहा है.

बेंगलुरु की टेलीकॉम और एनर्जी सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी ने शुक्रवार, 26 सितंबर को अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया. अफ्रीका, बांग्लादेश, म्यांमार, फिलीपिंस और श्रीलंका जैसे कई डेवलपिंग देशों में कंपनी का कारोबार फैला है. भारत में यह कंपनी BSNL को 4G नेटवर्क विस्तार और मॉडर्नाइजेशन में अहम भूमिका निभा रही है. साथ ही यह एनर्जी सेक्टर में ACME Solar holdings और JSW Energy जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देती है. ग्रे मार्केट में कंपनी इश्यू खुलने से पहले ही मुनाफे का संकेत दे रही है. यह कंपनी है Pace Digitek.
वैश्विक पहुंच और कारोबार
कंपनी ने अब तक 1 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स सर्विस किए हैं और 25,000 से अधिक O&M सर्विस साइट्स मैनेज की हैं. इसके अलावा 600 से अधिक साइट्स को एनर्जी सर्विस भी दी है. Pace Digitek के पास 4,000 से ज्यादा पेशेवरों की टीम है. दो वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मिलाकर कंपनी के पास 2.5 लाख वर्गफुट से अधिक का प्रोडक्शन कैपेसिटी है.
कंपनी का एक अहम प्रोजेक्ट BSNL के नेटवर्क को आधुनिक बनाना है. इसके तहत BSNL ने न केवल गांव-गांव में 4G मोबाइल सेवाएं शुरू कीं बल्कि 100 फीसदी डिजिटल नई टेक्नोलॉजी स्विचिंग नेटवर्क भी अपनाया. इसका मकसद यूजर्स को बेहतर कस्टमर केयर और नेटवर्क क्वालिटी देना है.
सब्सक्रिप्शन और GMP
कंपनी के आईपीओ को पहले दिन दोपहर 1:25 बजे तक 11 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
आईपीओ में अब तक 18.05 लाख शेयर्स के लिए बोलियां आईं, जबकि ऑफर साइज 2.76 करोड़ शेयर्स से अधिक का है. रिटेल इनवेस्टर्स ने अपने हिस्से का 11% और NII ने 5% सब्सक्राइब किया है. QIBs की ओर से अब तक खास भागीदारी नहीं दिखी. मार्केट में Pace Digitek का ताजा GMP 32 रुपये है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 208-219 रुपये तय किया गया है और लिस्टिंग प्राइस करीब 251 रुपये तक पहुंच सकता है. यानी ग्रे मार्केट के अनुमान अगर सही होते हैं तो निवेशकों को लगभग 14.61% लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: मुंबई की कंपनी ला रही ₹230 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, GMP दे रहा 18.32% लिस्टिंग गेन का इशारा
इश्यू की डिटेल और एंकर इन्वेस्टमेंट
819 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने 3.74 करोड़ शेयर्स का फ्रेश इश्यू लाया है. निवेशक कम से कम 68 शेयर्स (14,892 रुपये) के लिए बोली लगा सकते हैं. इश्यू 30 सितंबर तक खुला रहेगा. अलॉटमेंट 1 अक्टूबर को होगा और लिस्टिंग 6 अक्टूबर को होगी. कंपनी ने इससे पहले 245.14 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए थे, जिनमें Societe Generale, Bandhan MF और Samsung India जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल रहीं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस बाहुबली कंपनी के IPO पर टूटे रिटेल इंवेस्टर्स, दूसरे दिन तक 3.83x सब्सक्राइब, GMP भी तेज, जानें कितने मुनाफे की उम्मीद

मुंबई की कंपनी ला रही ₹230 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, GMP दे रहा 18.32% लिस्टिंग गेन का इशारा

LG ला रही साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO, ₹11500 करोड़ जुटाने की तैयारी, इस तारीख तक हो सकती है एंट्री
